शेयर बाजारों में नए वित्त वर्ष की शुरुआत तेजी के साथ, फिर 50 हजारी हुआ सेंसेक्स

शेयर बाजारों में नए वित्त वर्ष की शुरुआत तेजी के साथ, फिर 50 हजारी हुआ सेंसेक्स

  •  
  • Publish Date - April 1, 2021 / 02:16 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:01 PM IST

मुंबई, एक अप्रैल (भाषा) सकारात्मक वैश्विक संकेतों और चौतरफा लिवाली से बृहस्पतिवार को भारतीय शेयर बाजारों में वित्त वर्ष की शुरूआत तेजी के साथ हुई। बीएसई सेंसेक्स 520 अंक की बढ़त के साथ एक बार फिर 50,000 के ऊपर बंद हुआ।

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सूचकांक 520.68 अंक यानी 1.05 प्रतिशत बढ़कर 50,029.83 अंक पर पहुंच गया। सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से 25 के शेयर तेजी के साथ बंद हुए।

इसी तरह व्यापक आधार वाला एनएसई निफ्टी 176.65 अंक यानी 1.2 प्रतिशत बढ़कर 14,867.35 पर बंद हुआ।

इंडसइंड बैंक, कोटक बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, सन फार्मा, बजाज फाइनेंस और अल्ट्राटेक सीमेंट बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में तेजी रही। भारतीय स्टेट बैंक का शेयर मूल्य भी 1.7 प्रतिशत मजबूत हुआ।

दूसरी ओर एचयूएल, नेस्ले, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, टाइटन और टेक महिंद्रा गिरावट के साथ बंद हुए।

रिलायंस सिक्योरिटीज में रणनीतिक प्रमुख बिनोद मोदी ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार ने कोविड-19 मामलों में बढ़ोतरी के मुकाबले सकारात्मक वैश्विक संकेतों को अधिक महत्व दिया और इस दौरान मुख्य रूप से वित्तीय तथा वाहन कंपनियों के शेयरों में मजबूत खरीद देखने को मिली। मार्च महीने में मजबूत बिक्री आंकड़ों से वाहन शेयरों को समर्थन मिला।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के 2,300 अरब डॉलर की विभिन्न परियोजनाओं पर व्यय की योजना से दुनिया भर के बाजारों में उत्साह है। वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के साथ धातु शेयरों में मजबूत लिवाली और बैंक क्षेत्र में पुनरूद्धार से घरेलू बाजार में तेजी आयी…।’’

सरकार के सार्वजनिक क्षेत्र के चार बैंकों में 14,500 करोड़ रुपये की पूंजी डाले जाने की घोषणा से पीएसयू बैंकों में लिवाली दिखी। बीएसई में इंडियन ओसरसीज बैंक 10 प्रतिशत, बैंक ऑफ इंडिया 6.55 प्रतिशत, सेंट्रल बेंक ऑफ इंडिया 4.89 प्रतिशत तथा यूको बैंक 4.64 प्रतिशत बढ़कर बंद हुये।

इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.6 प्रतिशत की गिरावट के साथ 63.95 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

शेयर बाजार शुक्रवार को ‘गुड फ्राइडे’ के मौके पर बंद रहेंगे।

भाषा

रमण महाबीर

महाबीर