महाराष्ट्र नगर निकाय चुनावों के कारण 15 जनवरी को शेयर बाजार रहेंगे बंद

महाराष्ट्र नगर निकाय चुनावों के कारण 15 जनवरी को शेयर बाजार रहेंगे बंद

महाराष्ट्र नगर निकाय चुनावों के कारण 15 जनवरी को शेयर बाजार रहेंगे बंद
Modified Date: January 12, 2026 / 06:56 pm IST
Published Date: January 12, 2026 6:56 pm IST

नयी दिल्ली, 12 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनावों के कारण बृहस्पतिवार, 15 जनवरी को शेयर बाजार बंद रहेंगे। बीएसई और एनएसई ने यह जानकारी दी।

शेयर खंड, वायदा एवं विकल्प खंड (डेरिवेटिव्स), जिंस और ‘इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीट्स’ में कारोबार बंद रहेगा।

 ⁠

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने सोमवार को एक परिपत्र में कहा, ‘‘महाराष्ट्र में ‘नगर निगम’ चुनाव के कारण बृहस्पतिवार, 15 जनवरी, 2026 को पूंजी बाजार खंड में अवकाश घोषित किया गया है।’’ इससे पहले, एक्सचेंज ने कहा था कि वह 15 जनवरी को निपटान अवकाश के रूप में मनाएगा, जबकि उस दिन कारोबार खुला रहेगा।

बीएसई ने भी अलग से घोषणा की कि नगर निगम चुनाव के कारण 15 जनवरी को कारोबार बंद रहेगा।

कुल मिलाकर, एक्सचेंज में आमतौर पर शनिवार और रविवार को नियमित साप्ताहिक बंद के अलावा एक साल में लगभग 15 कारोबारी अवकाश होते हैं।

10 जनवरी को, महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई में 15 जनवरी को स्थानीय निकाय चुनावों के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया था। यह छुट्टी स्थानीय निकाय के अधिकार क्षेत्र में आने वाले सरकारी और अर्द्ध-सरकारी कार्यालय, निगम, बोर्ड, सार्वजनिक उपक्रम, बैंक और केन्द्र सरकार कार्यालयों पर लागू होगी।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण


लेखक के बारे में