नयी दिल्ली, 17 फरवरी (भाषा) दूरसंचार सेवाओं के लिए आधारभूत ढांचा उपलब्ध कराने वाली कंपनी रेलटेल कॉरपोरेशन आफ इंडया के आरंभिक सार्वजनिक शेयर निर्गम (आईपीओ) के लिए प्राप्त बोलियां दूसरे दिन बुधवार की समाप्ति तक 6.64 गुना हो गयीं।
एनएसई के आंकड़ों के अनुसार इस निर्गम में बिक्री के लिए 819.24 करोड़ रुपये मूल्य के 6,11,95,923 शेयर जारी किए जाने है। इसके मुकाबले 40,64,63,940 शेयरों की बोली प्राप्त हो चुकी है।
पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के वर्ग में 2.96 गुना, गैर संस्थागत निवेशकों के वर्ग में 2.63 गुना और खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के वर्ग में 10.55 गुना अधिक अभिदान मिला है।
यह सार्वजनिक निर्गम कुल 8,71,53,369 शेयर का है। इसमें आवेदन मूल्य 93-94 रुपये प्रति शेयर का रखा गया है। कंपनी कंपनी ने 14 एंकर निवेशकों से 244 करोड़ रुपये जुटाए चुकी है।
भाषा राजेश राजेश मनोहर
मनोहर