सुदत्त मंडल सिडबी के उप प्रबंध निदेशक बने

सुदत्त मंडल सिडबी के उप प्रबंध निदेशक बने

  •  
  • Publish Date - May 10, 2021 / 08:43 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

मुंबई, 10 मई (भाषा) भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) ने सोमवार को कहा कि सुदत्त मंडल ने उसके उप प्रबंध निदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया है।

एक विज्ञप्ति में कहा गया कि उनकी नियुक्ति तीन साल के लिए है। मंडल इससे पहले एक्जिम बैंक के मुख्य महाप्रबंधक थे।

उन्हें अंतरराष्ट्रीय व्यापार और निवेश वित्त, परियोजना वित्त, क्लस्टर वित्तपोषण सहित छोटे और मध्यम उद्यमों को उधार देने और व्यापार वित्त के क्षेत्र में 25 वर्षों से अधिक का अनुभव है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय