इंदौर में शक्कर के भाव में कमी

इंदौर में शक्कर के भाव में कमी

इंदौर में शक्कर के भाव में कमी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 pm IST
Published Date: November 9, 2020 12:27 pm IST

इंदौर, नौ नवंबर (भाषा)। स्थानीय सियागंज किराना बाजार में सोमवार को शक्कर के भाव में 10 रुपये प्रति की कमी हुई।

कारोबारियों के अनुमान के मुताबिक शक्कर में 14 गाड़ी आवक हुई।

शक्कर- खोपरा गोला

 ⁠

शक्कर 3440 से 3480 रुपये प्रति क्विंटल।

खोपरा गोला 155 से 170 रुपये प्रति किलोग्राम।

खोपरा बूरा 3000 से 3800 रुपये प्रति 15 किलोग्राम।

हल्दी

हल्दी खड़ी सांगली 132 से 134, हल्दी खड़ी निजामाबाद 100 से 110 रुपये प्रति किलोग्राम।

साबूदाना

साबूदाना 4300 से 5300, पैकिंग में 5800 से 6000 रुपये प्रति क्विंटल।

आटा-मैदा

गेहूं आटा 1020, मैदा 1080, रवा 1290, चना बेसन 3600 से 3650 रुपये प्रति 50 किलोग्राम।

भाषा

प्रशांत मनोहर

मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में