सन फार्मा का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 15 प्रतिशत बढ़कर 2,903 करोड़ रुपये पर

सन फार्मा का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 15 प्रतिशत बढ़कर 2,903 करोड़ रुपये पर

सन फार्मा का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 15 प्रतिशत बढ़कर 2,903 करोड़ रुपये पर
Modified Date: January 31, 2025 / 06:31 pm IST
Published Date: January 31, 2025 6:31 pm IST

नयी दिल्ली, 31 जनवरी (भाषा) दवा कंपनी सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 15 प्रतिशत बढ़कर 2,903 करोड़ रुपये हो गया है।

कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 2,524 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

सन फार्मा ने शेयर बाजार को शुक्रवार को दी सूचना में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय बढ़कर 13,675 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 12,381 करोड़ रुपये थी।

 ⁠

कंपनी ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2024-2025 के लिए 10.5 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश घोषित किया है, जबकि पिछले वित्त वर्ष में कंपनी ने 8.50 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश घोषित किया गया था।

सन फार्मा के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक दिलीप सांघवी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में हमारे प्रदर्शन में चौतरफा सुधार हुआ।

भाषा योगेश अजय

अजय


लेखक के बारे में