सूरज एस्टेट का मुंबई में नई वाणिज्यिक परियोजना से 1,200 करोड़ रुपये की आय का लक्ष्य

सूरज एस्टेट का मुंबई में नई वाणिज्यिक परियोजना से 1,200 करोड़ रुपये की आय का लक्ष्य

  •  
  • Publish Date - November 14, 2025 / 11:47 AM IST,
    Updated On - November 14, 2025 / 11:47 AM IST

नयी दिल्ली, 14 नवंबर (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी सूरज एस्टेट डेवलपर्स लिमिटेड को मुंबई में एक नई वाणिज्यिक परियोजना से 1,200 करोड़ रुपये की आय की उम्मीद है।

कंपनी ने शेयर बाजार को बृहस्पतिवार को दी सूचना में बताया कि उसने एक नई वाणिज्यिक परियोजना ‘वन बिजनेस बे’ शुरू की जिसका ‘अनुमानित सकल विकास मूल्य (जीडीवी) 1,200 करोड़ रुपये है।’’

इस परियोजना में 182 प्रीमियम व्यावसायिक कार्यालय इकाइयां और प्रीमियम खुदरा स्थान भी होंगे।

सूरज एस्टेट्स ने 45 से अधिक परियोजनाएं पूरी की हैं जिनका कुल विकसित क्षेत्रफल 16.09 लाख वर्ग फुट से अधिक है।

भाषा निहारिका

निहारिका