सुरजेवाला ने हरियाणा के गन्ना किसानों को 500 रुपये का राज्य-प्रशासित मूल्य देने की मांग की

सुरजेवाला ने हरियाणा के गन्ना किसानों को 500 रुपये का राज्य-प्रशासित मूल्य देने की मांग की

  •  
  • Publish Date - December 12, 2025 / 10:15 PM IST,
    Updated On - December 12, 2025 / 10:15 PM IST

यमुनानगर, 12 दिसंबर (भाषा) कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने शुक्रवार को कहा कि हरियाणा में गन्ना किसानों को बढ़ती उत्पादन लागत और कम लाभ के कारण भारी नुकसान हो रहा है।

सुरजेवाला ने कहा कि गन्ने की खेती फायदे का सौदा नहीं रही क्योंकि डीजल की कीमतें, जमीन के पट्टे की दरें, मजदूरी, सिंचाई का खर्च और मशीनरी की लागत सभी में तेजी से बढ़ोतरी हुई है।

यूरिया, डीएपी एवं पोटाश सहित कीटनाशकों और उर्वरकों की कीमतें भी बढ़ गई हैं, जिससे किसानों पर आर्थिक बोझ बढ़ गया है।

सुरजेवाला ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार ने किसानों की मांगों को नजरअंदाज़ किया है और गन्ने का राज्य-प्रशासित मूल्य (एसएपी) सिर्फ 12 रुपये बढ़ाया है। उन्होंने इसे किसानों का ‘अपमान’ बताया।

सरकारी आंकड़ों का हवाला देते हुए कांग्रेस महासचिव ने कहा कि हरियाणा का गन्ना उत्पादन वर्ष 2023 में घटकर 88.60 लाख टन रह गया जबकि गन्ने का रकबा 3.5 लाख एकड़ से घटकर 2.5 लाख एकड़ रह गया है।

उन्होंने कहा कि गन्ने की कम आपूर्ति की वजह से कई चीनी मिलों को काम जारी रखने में मुश्किल हो रही है।

सुरजेवाला ने चेतावनी दी कि खेती का संकट राज्य और देश की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाएगा। उन्होंने एसएपी को बढ़ाकर 500 रुपये प्रति क्विंटल करने की मांग भी की।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने किसानों की चिंताओं को राज्य सरकार के सामने उठाने के लिए उपायुक्त के जरिये राज्यपाल को एक ज्ञापन दिया है।

भाषा राजेश राजेश प्रेम

प्रेम