सुजलॉन को केपी ग्रुप से मिला 47.6 मेगावॉट की पवन ऊर्जा परियोजना का ठेका

सुजलॉन को केपी ग्रुप से मिला 47.6 मेगावॉट की पवन ऊर्जा परियोजना का ठेका

  •  
  • Publish Date - July 11, 2023 / 10:44 AM IST,
    Updated On - July 11, 2023 / 10:44 AM IST

नयी दिल्ली, 11 जुलाई (भाषा) अक्षय ऊर्जा समाधान प्रदाता सुजलॉन समूह को गुजरात में केपी ग्रुप से 47.6 मेगावॉट की पवन ऊर्जा परियोजना का ठेका मिला है।

हालांकि, कंपनी ने सौदे के मूल्य का खुलासा नहीं किया है।

यह परियोजना भड़ूच जिले के वागरा में स्थित है। कंपनी ने बयान में कहा कि इस परियोजना के 2024 में चालू होने की उम्मीद है।

इस आकार की परियोजना 36,000 घरों को रोशन कर सकती है और सालाना कॉर्बन उत्सर्जन में 1.42 लाख टन की कमी ला सकती है।

सुजलॉन परियोजना के लिए एस133 पवन टर्बाइन की आपूर्ति करेगी और परियोजना के क्रियान्वयन की निगरानी करेगी। साथ ही वह परियोजना को चालू भी करेगी।

सुजलॉन समूह के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) जे पी चलसानी ने कहा, ‘‘इस परियोजना से उत्पादित बिजली की आपूर्ति वाणिज्यिक और औद्योगिक (सीएंडआई) उपभोक्ता खंड को की जाएगी।’’

भाषा अजय अजय

अजय