दिसंबर में सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया की बिक्री 26 प्रतिशत बढ़कर 1,22,366 इकाई हो गई

दिसंबर में सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया की बिक्री 26 प्रतिशत बढ़कर 1,22,366 इकाई हो गई

  •  
  • Publish Date - January 2, 2026 / 09:41 PM IST,
    Updated On - January 2, 2026 / 09:41 PM IST

नयी दिल्ली, दो जनवरी (भाषा) सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की कुल बिक्री बीते महीने 26 प्रतिशत बढ़कर 1,22,366 इकाई रही, जबकि वर्ष 2024 के इसी महीने में यह 96,804 इकाइयों की बिक्री हुई थीं।

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने एक बयान में कहा कि पिछले महीने घरेलू बिक्री 24 प्रतिशत बढ़कर 97,823 इकाई हो गई, जबकि पिछले साल इसी महीने में 78,834 इकाई की बिक्री हुई थीं।

निर्यात 24,543 इकाई रहा, जो दिसंबर 2024 में 17,970 इकाई के निर्यात से 37 प्रतिशत ज्यादा है।

एसएमआईपीएल के उपाध्यक्ष (बिक्री एवं विपणन) दीपक मुटरेजा ने कहा कि कंपनी ने दिसंबर में साल का शानदार अंत किया और नए साल में बिक्री और बिक्री बाद की सेवाओं को बेहतर बनाना जारी रखेगी और ग्राहकों के और करीब पहुंचने के लिए अपने नेटवर्क को बढ़ाएगी।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण