School Holiday News/Image Source: AI Generated
लखनऊ: School Holiday News: उत्तर प्रदेश में बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए प्रदेश सरकार ने कक्षा 12 तक के सभी स्कूलों में 3 जनवरी से 5 जनवरी तक छुट्टी का आदेश जारी किया है। यह आदेश आईसीएसई, सीबीएसई और यूपी बोर्ड से संबद्ध सभी स्कूलों पर लागू होगा।
School Holiday News: सरकार के अनुसार 2 जनवरी की सुबह राज्य के कई हिस्सों में घना कोहरा छा जाने के कारण छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूल बंद करने का फैसला लिया गया। नया साल 2026 आते ही उत्तर भारत में सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। सुबह-शाम घना कोहरा तेज हवाएं और गिरता तापमान आम लोगों की दिनचर्या को प्रभावित कर रहा है।
बहराइच: शीतलहर के चलते विद्यालय में छुट्टी की घोषणा
➡3 जनवरी से लेकर 5 जनवरी तक स्कूलों में छुट्टी
➡कोहरे, शीतलहर, भीषण ठंड को लेकर लिया फैसला#Bahraich #SchoolHoliday @DMBahraich pic.twitter.com/9lgOGYMRyf— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) January 2, 2026
School Holiday News: यूपी सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार, बढ़ती ठंड और भीषण शीतलहर को देखते हुए कक्षा 12 तक के सभी स्कूल 5 जनवरी तक बंद रहेंगे। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि आईसीएसई, सीबीएसई, यूपी बोर्ड और अन्य बोर्डों से संबद्ध सभी स्कूलों में यह छुट्टी लागू होगी।