स्विगी का दूसरी तिमाही में शुद्ध घाटा बढ़कर 1,092 करोड़ रुपये

स्विगी का दूसरी तिमाही में शुद्ध घाटा बढ़कर 1,092 करोड़ रुपये

  •  
  • Publish Date - October 30, 2025 / 05:50 PM IST,
    Updated On - October 30, 2025 / 05:50 PM IST

नयी दिल्ली, 30 अक्टूबर (भाषा) ऑनलाइन खाद्य आपूर्ति कंपनी स्विगी का वित्त वर्ष 2025-26 की जुलाई-सितंबर तिमाही में एकीकृत शुद्ध घाटा बढ़कर 1,092 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी को वित्त वर्ष 2024-25 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 626 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि इस तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय बढ़कर 5,561 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3,601 करोड़ रुपये थी।

कंपनी के अनुसार, चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान उसका व्यय भी बढ़कर 6,711 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 4,309 करोड़ रुपये था।

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी ने इंस्टामार्ट व्यवसाय को संचालित करने के लिए स्कूटसी लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड के तहत एक अनुषंगी कंपनी स्विगी इंस्टामार्ट प्राइवेट लिमिटेड का गठन किया।

भाषा योगेश अजय

अजय