एसडब्लूआरईएल को गुजरात में अदाणी ग्रीन एनर्जी से मिला करीब 1,381 करोड़ रुपये का ठेका

एसडब्लूआरईएल को गुजरात में अदाणी ग्रीन एनर्जी से मिला करीब 1,381 करोड़ रुपये का ठेका

  •  
  • Publish Date - December 1, 2025 / 11:50 AM IST,
    Updated On - December 1, 2025 / 11:50 AM IST

नयी दिल्ली, एक दिसंबर (भाषा) स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (एसडब्ल्यूआरईएल) को गुजरात में अदाणी ग्रीन एनर्जी से करीब 1,381 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।

एसडब्लूआरईएल ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसने गुजरात के खावड़ा अक्षय ऊर्जा पार्क में आने वाली तीन सौर ऊर्जा परियोजनाओं के लिए अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) से करीब 1,381 करोड़ रुपये का ‘बैलेंस ऑफ सिस्टम’ (बीओएस) ठेका हासिल किया है।

खावड़ा अक्षय ऊर्जा पार्क दुनिया के सबसे बड़े नवीकरणीय ऊर्जा केंद्रों में से एक है।

स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी ग्रुप के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (वैश्विक) चंद्र किशोर ठाकुर ने कहा, ‘‘ हमें अदाणी ग्रीन के साथ समझौते की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है…यह साझेदारी तेजी से बढ़ते भारतीय सौर बाजार में हमारे ईपीसी नेतृत्व को मजबूत करती है।’’

एसडब्लूआरईएल.. इंजीनियरिंग, खरीद एवं निर्माण (ईपीसी) सुविधाएं मुहैया कराती है। इसका कुल खंड 24.4 गीगावाट (चालू एवं निर्माण के विभिन्न चरणों की परियोजनाएं सहित) से अधिक है।

भाषा निहारिका

निहारिका