तमिलनाडु सरकार ने सरकारी कर्मचारियों, शिक्षकों का महंगाई भत्ता चार प्रतिशत बढ़ाया

तमिलनाडु सरकार ने सरकारी कर्मचारियों, शिक्षकों का महंगाई भत्ता चार प्रतिशत बढ़ाया

  •  
  • Publish Date - October 25, 2023 / 09:50 PM IST,
    Updated On - October 25, 2023 / 09:50 PM IST

चेन्नई, 25 अक्टूबर (भाषा) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने बुधवार को सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की। डीए में यह बढ़ोतरी एक जुलाई, 2023 से लागू होगी।

यहां एक सरकारी बयान में कहा गया है कि इस कदम से राज्य सरकार के लगभग 16 लाख कर्मचारियों, शिक्षकों, पेंशनभोगियों और पारिवारिक पेंशनभोगियों को लाभ होगा। इससे सरकार पर सालाना 2,546.16 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।

मुख्यमंत्री ने इस साल एक जुलाई से महंगाई भत्ते (डीए) को मौजूदा के 42 से बढ़ाकर 46 प्रतिशत करने का आदेश दिया है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय