टाटा मोटर्स की बिक्री मई में दो प्रतिशत बढ़कर 76,766 इकाई पर

टाटा मोटर्स की बिक्री मई में दो प्रतिशत बढ़कर 76,766 इकाई पर

  •  
  • Publish Date - June 1, 2024 / 04:14 PM IST,
    Updated On - June 1, 2024 / 04:14 PM IST

नयी दिल्ली, एक जून (भाषा) टाटा मोटर्स की वाहन बिक्री मई में सालाना आधार पर दो प्रतिशत बढ़कर 76,766 इकाई रही है।

पिछले साल समान माह में कंपनी ने वितरकों को 74,973 वाहनों की आपूर्ति की थी।

टाटा मोटर्स ने शनिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि घरेलू बाजार में उसकी बिक्री दो प्रतिशत बढ़कर 75,173 इकाई रही, जो पिछले साल मई में 73,448 इकाई थी।

घरेलू बाजार में इलेक्ट्रिक वाहन समेत कुल यात्री वाहनों की बिक्री दो प्रतिशत बढ़कर 47,075 इकाई रही है, जो पिछले साल मई में 45,984 इकाई थी।

कंपनी के कुल वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री भी मई में दो प्रतिशत बढ़कर 29,691 इकाई रही है, जो पिछले साल इसी महीने में 28,989 इकाई थी।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय