(Tata Motors Share, Image Credit: Meta AI)
Tata Motors Share: टाटा समूह की कंपनी टाटा मोटर्स के शेयर एक बार फिर काफी चर्चा में आ गया है। ट्रंप सरकार द्वारा कार आयात पर लगाए गए टैरिफ के कारण लगातार गिरावट में रहे यह शेयर अब तेजी पकड़ ली है। 5 मई को टाटा मोटर्स कंपनी का शेयर 1.56% उछल गया और 666.65 रुपये के इंट्रा डे हाई तक पहुंच गया। इस तेजी के पीछे कंपनी की एक खास रणनीति बताई जा रही है।
टाटा मोटर्स के लग्जरी ब्रांड जगुआर लैंड रोवर (JLR) ने अमेरिका में एक महीने के विराम के बाद फिर से कारों की शिपिंग प्रारंभ कर दी है। रॉयटर्स ने लंदन टाइम्मस के हवाले से बताया है कि 30 अप्रैल को जेएलआर ने पहली खेप भेजी। अप्रैल की शुरुआत में अमेरिका द्वारा 25% टैरिफ लगाने के कारण जेएलआर ने शिपमेंट रोक लगा दिया था। अमेरिका जेएलआर के लिए यूरोपीय संघ के बाद दूसरा सबसे बड़ा बाजार है।
जेएलआर के कहा कि, अमेरिका अब भी उसके लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है। प्रवक्ता ने बताया कि भले ही टैरिफ अभी भी लागू हैं लेकिन कंपनी अल्पकालिक रणनीतियों पर काम कर रही है और दीर्घकालिक योजनाओं को विकसित कर रही है। मई में कंपनी पूरे साल के परिणामों को लेकर एक नया अपडेट दे सकती है।
टाटा मोटर्स की Q4 FY25 में घरेलू और ग्लोबल बिक्री करीब 2.53 लाख यूनिट रही। कंपनी के बोर्ड ने 500 करोड़ रुपये तक के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (NCD) जारी करने की मंजूरी दी है। ये डिबेंचर दो किस्तों में 7.08% सालाना ब्याज दर पर जारी होंगे।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।