टाटा मोटर्स की ये वाहनें हो रही महंगी, कीमतों में होगी इतनी प्रतिशत तक की वृद्धि.. जानिए
These vehicles of Tata Motors are getting expensive, prices will increase by such a percentage वाणिज्यिक वाहनों की कीमतों में करीब दो प्रतिशत तक की वृद्धि करेगी टाटा मोटर्स
नई दिल्ली, 21 सितंबर (भाषा) टाटा मोटर्स ने मंगलवार को कहा कि वह बढ़ती लागत के प्रभाव को दूर करने के लिए एक अक्टूबर से अपने वाणिज्यिक वाहनों की कीमतों में करीब दो प्रतिशत तक की वृद्धि करेगी।
पढ़ें- सेना का चौपर क्रैश, मलबे में दबे पायलट और को-पायलट को लोगों ने खींचकर निकाला बाहर
ऑटो कंपनी ने एक बयान में कहा कि दो प्रतिशत तक की प्रभावी मूल्य वृद्धि वाहन के मॉडल और संस्करण के आधार पर की जाएगी।
पढ़ें- बैंक की ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी.. अचानक पैसों की जरुरत पड़ने पर आएगी काम, जानिए इसके बारे में
बयान के मुताबिक इस्पात और कीमती धातुओं जैसी वस्तुओं की लागत में निरंतर वृद्धि के कारण कंपनी को उत्पादों की कीमत में वृद्धि करने की जरूरत पड़ रही है।
पढ़ें- कोरोना की रफ्तार हुई धीमी, देश में बीते 24 घंटे में 26 हजार नए केस, 252 की मौत
टाटा मोटर्स देश में वाणिज्यिक वाहनों की सबसे बड़ी निर्माता है। इन वाहनों में ट्रक, बस और हल्के वाणिज्यिक वाहन शामिल हैं।

Facebook



