दिसंबर में टाटा मोटर्स की बिक्री में 21 प्रतिशत का इजाफा, एक माह में बिकी 53,430 गाड़ियां

दिसंबर में टाटा मोटर्स की बिक्री में 21 प्रतिशत का इजाफा, एक माह में बिकी 53,430 गाड़ियां

दिसंबर में टाटा मोटर्स की बिक्री में 21 प्रतिशत का इजाफा, एक माह में बिकी 53,430 गाड़ियां
Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 pm IST
Published Date: January 1, 2021 4:24 pm IST

नयी दिल्ली: टाटा मोटर्स की घरेलू बाजार में कुल वाहन बिक्री दिसंबर में 21 प्रतिशत बढ़कर 53,430 वाहनों की रही। टाटा मोटर्स ने एक नियामकीय सूचना में बीएसई को बताया कि कंपनी ने पिछले साल इसी महीने घरेलू बाजार में 44,254 वाहन बेचे थे। नियामकीय सूचना में कहा गया है कि घरेलू यात्री वाहन (पीवी) की बिक्री पिछले महीने 23,545 इकाइयों की रही जो संख्या दिसंबर 2019 में 12,785 इकाई थी। यह पिछले साल के मुकाबले 84 प्रतिशत अधिक बिक्री को दर्शाता है।

Read More: नए साल के जश्न के साथ इस दिन दर्ज हैं कई महत्वपूर्ण घटनाएं, जानिए क्या है 1 जनवरी का इतिहास

टाटा मोटर्स के यात्री वाहन व्यवसाय इकाई के अध्यक्ष, शैलेश चंद्र ने कहा, ‘‘वित्तवर्ष 2021 की तीसरी तिमाही में पीवी इंडस्ट्री तेजी से विकसित हो रहा है जिसका कारण मांग का बढ़ना, त्यौहारों के मौसम का होना और व्यक्तिगत यात्रा की ओर लोगों का ध्यान बढ़ना है। ’’ उन्होंने कहा कि कंपनी को उसकी यात्री वाहन कारोबार अपनी ‘न्यू फॉरएवर’ रेंज के लिए मजबूत प्रतिक्रिया मिल रही है।

 ⁠

Read More: नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे एक और किसान की मौत, हार्ट अटैक आने से थमी सांसें

उन्होंने कहा कि नेक्सॉन ईवी की बढ़ती लोकप्रियता के साथ, कंपनी ने ईवी खंड में बिक्री का आकर्षक स्तर हासिल किया है। इस खंड में कंपनी ने वित्तवर्ष 2021 की तीसरी तिमाही में अब तक की सर्वाधिक 1,253 इकाइयों की बिक्री की तथा दिसंबर 2020 में 418 इकाइयों की प्रभावशाली बिक्री की है। हालांकि, टाटा मोटर्स ने कहा कि दिसंबर 2020 में उसकी कुल वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री लगभग चार प्रतिशत घटकर 32,869 इकाई ही रही, जो एक साल पहले इसी महीने में 34,082 इकाई थी।

Read More: MP Ki Baat: बदलाव…नया साल, नया चेहरा! आखिर क्या है इस नई नियुक्ति के मायने?

घरेलू बाजार में वाणिज्यिक वाहनों (सीवी) की बिक्री 29,885 इकाइयों की हुई जो दिसंबर 2019 में 31,469 रही थी, यह पांच प्रतिशत की गिरावट को दर्शाता है। टाटा मोटर्स के वाणिज्यिक वाहन व्यापार इकाई के अध्यक्ष, गिरीश वाघ ने कहा कि तीसरी तिमाही में सड़क निर्माण, खनन और ई-कॉमर्स सहित बुनियादी ढांचे में सीवी की अधिक मांग थी।

Read More: नशा, लॉकडाउन और वेब सीरीज के कारण छत्तीसगढ़ में बढ़ रहा अपराध: DGP DM अवस्थी


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"