Tata Play यूजर्स को बड़ी राहत, मंथली रिचार्ज में हुई भारी कटौती, अब होगा इतने रुपए का फायदा
Tata Play यूजर्स को बड़ी राहत, मंथली रिचार्ज में हुई भारी कटौती, अब होगा इतने रुपए का फायदा! Tata Play Decrese Rate of Monthly Recharge Plan
नई दिल्ली: Tata Play Monthly recharges एक ओर देश में पेट्रोल-डीजल सहित दैनिक उपभोग की वस्तुओं के दाम में ताबड़तोड़ बढ़ोतरी हो रही है तो वहीं दूसरी ओर टाटा ने अपने डीटीएच ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। दरअसल कंपनी ने टाटा प्ले (Tata Play) की तरफ से चैनल पैक की कीमत में कटौती का ऐलान किया है। हालांकि कीमत में कटौती का फायदा चुनिंदा यूजर्स को ही मिलेगा। बता दें कि Tata Play को पहले Tata Sky नाम से जाना जाता था, लेकिन कंपनी ने हाल में नाम बदलकर Tata Play कर दिया है।
Tata Play टाटा प्ले ने मंथली चैनल पैक की कीमत में कटौती की है, जिससे यूजर्स मंथली बेसिस पर 30 से 100 रुपये की बचत कर पाएंगे। कंपनी की मानें, तो यूजर्स के लिए रिचार्ज पैक की कीमत में बदलाव यूजेस हिस्ट्री के आधार पर किया जाएगा। यूजर्स के पैक से उन चैनल को हटा दिया जाएगा, जिसका यूजर्स कम इस्तेमाल करते हैं। इस तरह यूजर्स के मंथली रिचार्ज को कम किया जा सकेगा। मतलब कंपनी यूजर्स से उन्हीं चैनल के पैसे लेगी, जिसे आप देखना पसंद करते हैं। मौजूदा दौर में यूजर्स अपनी तरफ से पैक के चैनल को नहीं हटा सकता है। टाटा प्ले का भारत में बड़ा यूजर बेस मौजूद है। मौजूदा वक्त में टाटा प्ले के करीब 19 मिलियन यानी 1.9 करोड़ से ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं।
Read More: देश में कोरोना के 3,993 नए केस, 108 ने तोड़ा दम.. एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 49,948 हुई
टाटा प्ले ने रिचार्ज पैक की कीमत में उस वक्त कटौती की है, जब दूसरे सर्विस प्रोवाइडर औसत रेवेन्यू पर यूजर्स (ARPU) में बढ़ोतरी कर रही है। टाटा प्ले ने कुछ वक्त पहले ही ओवर द टॉप (OTT) कंटेंट को अपने प्लेटफॉर्म के साथ जोड़ा है। दरअसल कंपनी अपने यूजर्स के लिए चैनल बुके और पैक की लागत कर रही है। जिससे यूजर्स को ओटीट कंटेंट का लुत्फ मिल सके।
Suna kya? Tata Sky is now Tata Play!
And you don't need to be an MA in English to enjoy all your favorite Jingalala Entertainment on Tata Play!
Toh #AaoPlayKare with #TataPlay#EntertainmentAurBhiJingalala #TataSkyIsNowTataPlay #MoreOnTataPlay #TataSkyAbHuaTataPlay pic.twitter.com/orFDo04Zit— Tata Play (@TataPlayin) January 27, 2022

Facebook



