टाटा पावर ने आरईसी पावर डेवलपमेंट से विशेष इकाई की हासिल

टाटा पावर ने आरईसी पावर डेवलपमेंट से विशेष इकाई की हासिल

टाटा पावर ने आरईसी पावर डेवलपमेंट से विशेष इकाई की हासिल
Modified Date: October 17, 2024 / 11:21 am IST
Published Date: October 17, 2024 11:21 am IST

नयी दिल्ली, 17 अक्टूबर (भाषा) टाटा पावर ने आरईसी पावर डेवलपमेंट एंड कंसल्टेंसी लिमिटेड से एक विशेष इकाई (एसपीवी) ईआरईएस-XXXIX पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड हासिल कर ली है।

टाटा पावर ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, उसे ईआरईएस-XXXIX पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड के अधिग्रहण के लिए आरईसी लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी आरईसी पावर डेवलपमेंट एंड कंसल्टेंसी लिमिटेड से आशय पत्र (एलओआई) मिला है। इसका वार्षिक पारेषण शुल्क 289.729 करोड़ रुपये है।

कंपनी सूचना के अनुसार, परियोजना एसपीवी ईआरईएस-XXXIX को निर्माण-स्वामित्व-संचालन-हस्तांतरण के आधार पर विकसित किया जाएगा। यह वाणिज्यिक संचालन की निर्धारित तारीख 31 दिसंबर 2027 से 35 वर्षों के लिए पारेषण सेवा प्रदान करेगा।

 ⁠

भाषा निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में