टाटा पावर ने बिहार में 5 किलोवॉट क्षमता का बॉयोगैस संयंत्र का उद्घाटन किया

टाटा पावर ने बिहार में 5 किलोवॉट क्षमता का बॉयोगैस संयंत्र का उद्घाटन किया

  •  
  • Publish Date - December 28, 2020 / 01:33 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

नयी दिल्ली, 28 दिसंबर (भाषा) टाटा पावर की पूर्ण अनुषंगी कंपनी टीपी रिन्यूबल माइक्रोग्रिड (टीपीआरएमजी) ने सोमवार को बिहार के मुजफ्फरपुर में 5 किलोवॉट क्षमता के बॉयो गैस संयंत्र के उद्घाटन की घोषणा की।

टीपीआरएमजी ने एक बयान में कहा कि संयंत्र में गोबर का उपयोग किया जाता है। इसे आसपास के गांवों से प्राप्त किया जाता है और फिर इसे बायो-डाइजेस्टर के माध्यम से मीथेन गैस बनाने के लिए प्रसंस्कृत किया जाता है।

कंपनी के अनुसार इस संयंत्र से उत्पादित गैस का उपयोग विशेष रूप से तैयार 5 किलोवॉट के जेनरेटर को चलाकर बिजली उत्पादन में किया जाता है। यह बिजली समीप के 30 किलोवॉट के माइक्रोग्रिड जनरेटिंग स्टेशन को उपलब्ध कराई जाती है। जैव-गैस संयंत्र से प्राप्त अवशेष को प्रसंस्कृत कर किसानों के लिए जैविक खाद बनाई जाती है।

टीपीआरएमजी ने संयंत्र का उद्घाटन सोमवार को किया। लेकिन इसका परिचालन ‘राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस’ 14 दिसंबर, 2020 को शुरू हो गया था।

भाषा रमण अजय

अजय