टाटा पावर ने हरित ऊर्जा क्षेत्र में कुशल कार्यबल तैयार करने को खोला कौशल केंद्र

टाटा पावर ने हरित ऊर्जा क्षेत्र में कुशल कार्यबल तैयार करने को खोला कौशल केंद्र

  •  
  • Publish Date - July 9, 2025 / 06:55 PM IST,
    Updated On - July 9, 2025 / 06:55 PM IST

नयी दिल्ली, नौ जुलाई (भाषा) टाटा पावर स्किल डेवलपमेंट इंस्टिट्यूट (टीपीएसडीआई) ने बुधवार को सौर ऊर्जा क्षेत्र में पेशेवरों को कौशल प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में हरित ऊर्जा कौशल केंद्र खोला है।

दिल्ली के रोहिणी में खोले गये इस केंद्र का उद्घाटन नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) के सचिव संतोष कुमार सारंगी और टाटा पावर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक प्रवीर सिन्हा ने किया।

हरित ऊर्जा कौशल केंद्र नवीकरणीय ऊर्जा प्रौद्योगिकियों में प्रशिक्षण देगा। इसमें सौर पीवी प्रणाली की स्थापना, उसे चालू करना, संचालन और रखरखाव के साथ ऊर्जा भंडारण, पंप्ड आधारित जलविद्युत भंडारण और बिजली सुरक्षा शामिल हैं।

इस पहल का मकसद देश में ऊर्जा के क्षेत्र में हो रहे बदलाव के लिए हरित ऊर्जा कार्यबल तैयार करना है।

टाटा पावर की पहल टीपीएसडीआई ने पिछले दशक में 3.43 लाख से अधिक लोगों को प्रशिक्षण दिया है।

भाषा रमण अजय

अजय