टाटा स्टील माइनिंग ने रोहित फेरो-टेक का अधिग्रहण किया |

टाटा स्टील माइनिंग ने रोहित फेरो-टेक का अधिग्रहण किया

टाटा स्टील माइनिंग ने रोहित फेरो-टेक का अधिग्रहण किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:47 PM IST, Published Date : June 24, 2022/1:56 pm IST

नयी दिल्ली, 24 जून (भाषा) टाटा स्टील की खनन इकाई टाटा स्टील माइनिंग लिमिटेड (टीएसएमएल) ने कर्ज में डूबी रोहित फेरो-टेक (आरएफटी) की शेष 10 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी का अधिग्रहण 20 करोड़ रुपये में पूरा कर लिया है। कंपनी ने एक बयान में इसकी जानकारी दी।

टाटा स्टील ने 12 अप्रैल को कहा था कि उसकी अनुषंगी टीएसएमएल ने दिवाला और ऋण शोधन अक्षमता संहिता (आईबीसी) के तहत स्वीकृत समाधान योजना के अनुसार आरएफटी में 90 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है।

कंपनी ने कहा था कि टीएसएमएल से आरएफटी में निवेश 10 करोड़ रुपये की इक्विटी और 607.12 करोड़ रुपये के अंतर-कॉरपोरेट ऋण के संयोजन के माध्यम से किया गया था।

टाटा स्टील ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजारों को दी एक सूचना में कहा था कि आरएफटी में वित्तीय लेनदारों (एफसी) की 10 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी का अधिग्रहण 22 जून, 2022 को लगभग 20.06 करोड़ रुपये में पूरा हुआ।

भाषा रिया मानसी

मानसी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers