टाटा स्टील लाभ में लौटी, तीसरी तिमाही में 522 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

टाटा स्टील लाभ में लौटी, तीसरी तिमाही में 522 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

टाटा स्टील लाभ में लौटी, तीसरी तिमाही में 522 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ
Modified Date: January 24, 2024 / 10:17 pm IST
Published Date: January 24, 2024 10:17 pm IST

नयी दिल्ली, 24 जनवरी (भाषा) टाटा स्टील का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर की तीसरी तिमाही में 522.14 करोड़ रुपये रहा है। घरेलू बाजार में अच्छी मांग ने यूरोप में कमजोर रुख की भरपाई की।

टाटा स्टील ने बुधवार को शेयर बाजार को यह सूचना दी। एक साल पहले 2022-23 की तीसरी तिमाही में कंपनी को 2,501.95 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।

कंपनी की एकीकृत आय घटकर दिसंबर, 2023 को समाप्त तिमाही में 55,539.77 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 57,354.16 करोड़ रुपये थी।

 ⁠

टाटा स्टील को एकीकृत आधार पर सितंबर तिमाही में 6,511.16 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।

टाटा स्टील के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन ने कहा, ‘‘वैश्विक परिचालन परिवेश जटिल रहा है। चीन में आर्थिक नरमी और वैश्विक स्तर पर तनाव का असर जिंस की कीमतों पर पड़ रहा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘तिमाही के दौरान, चीन ने हर महीने 70-80 लाख टन स्टील का निर्यात किया है। यह 2015 के बाद से सबसे अधिक है और इससे वैश्विक स्टील की कीमतों के साथ-साथ लाभ पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है।’’

नरेंद्रन ने कहा, ‘‘इसके बावजूद टाटा स्टील इंडिया ने बेहतर मार्जिन दिया है…।’’

भाषा रमण अजय

अजय


लेखक के बारे में