टाटा स्टील का शुद्ध मुनाफा जून तिमाही में 75 प्रतिशत बढ़कर 918.57 करोड़ रुपये पर

टाटा स्टील का शुद्ध मुनाफा जून तिमाही में 75 प्रतिशत बढ़कर 918.57 करोड़ रुपये पर

टाटा स्टील का शुद्ध मुनाफा जून तिमाही में 75 प्रतिशत बढ़कर 918.57 करोड़ रुपये पर
Modified Date: July 31, 2024 / 07:12 pm IST
Published Date: July 31, 2024 7:12 pm IST

नयी दिल्ली, 31 जुलाई (भाषा) प्रमुख इस्पात कंपनी टाटा स्टील का जून, 2024 को समाप्त तिमाही में एकीकृत शुद्ध मुनाफा 75 प्रतिशत बढ़कर 918.57 करोड़ रुपये हो गया। खर्चों में कमी की वजह से कंपनी अधिक मुनाफा दर्ज कर पाई है।

कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में यह जानकारी दी। इससे पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी ने 524.85 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था।

समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की कुल आय घटकर 55,031.30 करोड़ रुपये रह गई। एक साल पहले समान तिमाही में यह 60,666.48 करोड़ रुपये रही थी।

 ⁠

तिमाही के दौरान कंपनी का खर्च एक साल पहले की समान अवधि के 58,553.25 करोड़ रुपये से घटकर 52,389.06 करोड़ रुपये रह गया।

इस बीच, कंपनी के निदेशक मंडल ने टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लि. (टीपीआरईएल) की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी टीपीपीएल में 26 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है।

कंपनी ने कहा कि योजना के तहत वह एक या अधिक किस्तों में 35 करोड़ रुपये तक का निवेश करेगी और टीपीपीएल में 26 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी हासिल करने के लिए टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (टीपीआरईएल) और टीपीपीएल के साथ शेयर खरीद और शेयरधारक करार (एसपीएसए) करेगी।

निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान कंपनी की अनुषंगी नीलाचल इस्पात निगम लिमिटेड (एनआईएनएल) के इक्विटी शेयरों हासिल करने के लिए एक या एक से अधिक किस्तों में 6,000 करोड़ रुपये तक की धनराशि डालने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय


लेखक के बारे में