टाटा स्टील का जमशेदपुर कारखाना विश्व आर्थिक मंच के लाइटहाउस नेटवर्क में शामिल | Tata Steel's Jamshedpur factory joins World Economic Forum's lighthouse network

टाटा स्टील का जमशेदपुर कारखाना विश्व आर्थिक मंच के लाइटहाउस नेटवर्क में शामिल

टाटा स्टील का जमशेदपुर कारखाना विश्व आर्थिक मंच के लाइटहाउस नेटवर्क में शामिल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:40 PM IST, Published Date : March 15, 2021/2:56 pm IST

जमशेदपुर, 15 मार्च (भाषा) टाटा स्टील ने सोमवार को कहा कि उसके जमशेदपुर कारखाने को विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) के ‘ग्लोबल लाइटहउस नेटवर्क’ में शामिल किया गया है। यह नेटवर्क उन विनिर्माताओं का समुदाय है जो चौथी औद्योगिक क्रांति प्रौद्योगिकी के उपयोग में अगुवा रहे हैं।

कंपनी के बयान के अनुसार इस उपलब्धि के साथ स्टील कंपनी उन गिने-चुने उपक्रमों में शामिल हो गयी है जिसकी तीन विनिर्माण इकाइयां ‘ग्लोबल लाइटहाउस नेटवर्क’ में शामिल हैं।

बयान के अनुसार, ‘‘जमशेदपुर कारखाना को विश्व अर्थिक मंच के अत्याधुनिक चौथी औद्योगिक क्रांति लाइटहाउस के रूप में मान्यता दी गयी है।’’

टाटा स्टील का नीदरलैंड में आइजमुदेन कारखाना और भारत के ओड़िशा में कलिंगनगर कारखाना पहले ही इस सूची में शामिल हैं।

टाटा स्टील के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन ने कहा, ‘‘जमशेदपुर कारखाने को विश्व आर्थिक मंच के लाइटहाउस नेटवर्क में शामिल किया गया है। यह हम सभी के लिये गर्व की बात है। उपकरणों में हमारा निवेश तथा स्वचालन के साथ कई डिजिटल उपायों से तीनों कारखानों में उत्पादकता में सुधार आया है।’’

उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी ने कंपनी को डिजिटल विनिर्माण के संकल्प को और मजबूत बनाया है।

विश्व आर्थिक मंच ने वैश्विक लाइटहाउस नेटवर्क का गठन चौथी औद्योगिक क्रांति प्रौद्योगिकी को अपनाने वाले तथा जिन्होंने अबतक इसे नहीं अपनाया है, उनके बीच अंतर को पटाने के लिये किया है।

नेटवर्क के तहत चयनित कंपनियां प्रौद्योगिकी के उपयोग को लेकर दूसरे कारखानों को बदलाव लाने के लिये आगे का रास्ता दिखा सकती हैं।

भाषा रमण मनोहर

मनोहर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)