टीसीएस ने अमित कपूर के नेतृत्व में नई एआई, सेवा रूपांतरण इकाई का गठन किया

टीसीएस ने अमित कपूर के नेतृत्व में नई एआई, सेवा रूपांतरण इकाई का गठन किया

  •  
  • Publish Date - August 26, 2025 / 10:28 PM IST,
    Updated On - August 26, 2025 / 10:28 PM IST

नयी दिल्ली, 26 अगस्त (भाषा) भारत की सबसे बड़ी आईटी सेवा कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने एक नई एआई और सेवा रूपांतरण इकाई का गठन किया है। इसका नेतृत्व अमित कपूर मुख्य एआई और सेवा रूपांतरण अधिकारी के रूप में करेंगे।

कपूर इस समय ब्रिटेन और आयरलैंड में टीसीएस के व्यवसाय का नेतृत्व करते हैं। उनकी यह जिम्मेदारी अब विनय सिंघवी को सौंपी जाएगी।

एक आंतरिक ज्ञापन में टीसीएस के सीईओ के कृतिवासन ने विनय सिंघवी को ब्रिटेन और आयरलैंड बाजार का प्रमुख नियुक्त करने की घोषणा की। पीटीआई-भाषा ने इस आंतरिक ज्ञापन को देखा है।

इसमें कृतिवासन ने लिखा, ‘‘विनय, अमित कपूर का स्थान लेंगे, जो वैश्विक स्तर पर टीसीएस के लिए मुख्य एआई और सेवा रूपांतरण अधिकारी के रूप में एक नई भूमिका निभा रहे हैं।’’

नई एआई इकाई कृत्रिम मेधा में सभी मौजूदा टीम और क्षमताओं को एकीकृत करेगी।

इस बारे में टिप्पणी के लिए टीसीएस को भेजे गए ईमेल का कोई जवाब नहीं मिला।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय