तेजस नेटवर्क्स को वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही में 196 करोड़ रुपये का घाटा
तेजस नेटवर्क्स को वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही में 196 करोड़ रुपये का घाटा
नयी दिल्ली, नौ जनवरी (भाषा) दूरसंचार उपकरण बनाने वाली घरेलू कंपनी तेजस नेटवर्क्स को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 196.55 करोड़ रुपये का एकीकृत घाटा हुआ है। इसकी मुख्य वजह सरकारी कंपनी बीएसएनएल से खरीद ऑर्डर का टालना और कम बिक्री होना है।
कंपनी ने एक साल पहले 165.67 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।
आलोच्य तिमाही में एकीकृत परिचालन राजस्व लगभग 88 प्रतिशत घटकर 306.79 करोड़ रुपये रहा जो एक साल 2024-25 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में लगभग 2,642 करोड़ रुपये था।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण

Facebook


