‘Ram’ Option for Dog Name: प्रश्न पत्र में कुत्ते के नाम पर ‘राम’ का विकल्प देने वाली शिक्षक सस्पेंड, पेपर मॉडरेटर बर्खास्त, BEO को भेजा गया नोटिस

'Ram' Option for Dog Name: प्रश्न पत्र निर्माणकर्ता शिक्षिका शिखा सोनी को निलंबित कर दिया गया है। शिखा सोनी प्राथमिक शाला खपरी की हेड मास्टर हैं। इसके अलावा पेपर मॉडरेटर नम्रता वर्मा को सेवा से हटा दिया गया है।

‘Ram’ Option for Dog Name: प्रश्न पत्र में कुत्ते के नाम पर ‘राम’ का विकल्प देने वाली शिक्षक सस्पेंड, पेपर मॉडरेटर बर्खास्त, BEO को भेजा गया नोटिस
Modified Date: January 10, 2026 / 08:57 pm IST
Published Date: January 10, 2026 8:53 pm IST
HIGHLIGHTS
  • प्रश्न पत्र निर्माणकर्ता शिक्षिका शिखा सोनी निलंबित
  • धार्मिक आस्था से संबंधित विवादित प्रश्न पूछे जाने पर हंगामा
  • मेरा उद्देश्य धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं : हेडमास्टर शिखा सोनी

Raipur News: कक्षा चौथी के प्रश्न पत्र में कुत्ते के नाम पर ‘राम’ का विकल्प देने के मामले में कार्रवाई शुरू हो गई है। प्रश्न पत्र निर्माणकर्ता शिक्षिका शिखा सोनी को निलंबित कर दिया गया है। (‘Ram’option for dog name) शिखा सोनी प्राथमिक शाला खपरी की हेड मास्टर हैं। इसके अलावा पेपर मॉडरेटर नम्रता वर्मा को सेवा से हटा दिया गया है। नम्रता वर्मा संविदा शिक्षक के रूप में कार्यरत थी।

मेरा उद्देश्य धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं : हेडमास्टर शिखा सोनी

वहीं DEO ने तिल्दा BEO को भी कारण बताओ नोटिस भेजा है। हेडमास्टर शिखा सोनी ने अपने स्पष्टीकरण में बताया कि कुत्ते के नाम में विकल्प RAMU की जगह RAM अंकित हो गया है। (‘Ram’option for dog name)  मेरा उद्देश्य धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था। मुझसे हुई गलती के लिए खेद प्रकट कर क्षमा मांगती हूं।

धार्मिक आस्था से संबंधित विवादित प्रश्न पूछे जाने पर हंगामा

बता दें कि छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के सरकारी स्कूलों में कक्षा चार की अ‌र्द्धवार्षिक परीक्षा के दौरान धार्मिक आस्था से संबंधित विवादित प्रश्न पूछे जाने पर हंगामा खड़ा हो गया। (‘Ram’option for dog name)  बुधवार को अंग्रेजी विषय के पेपर में मोना के कुत्ते का क्या नाम है के विकल्प में राम नाम दिया गया था।

 ⁠

इस पर हिंदूवादी संगठनों ने जिला शिक्षा अधिकारी विजय कुमार लहरे का पटेवा में घेराव किया और कलेक्टर-एसपी को ज्ञापन सौंपकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। मामले के तूल पकड़ने पर जिम्मेदार अधिकारी एक-दूसरे पर जिम्मेदारी डाल रहे हैं।

इन्हे भी पढ़ें:

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com