Public Holilday Latest News: 4 दिन बंद रहेंगे सभी सरकारी दफ्तर, स्कूलों-कॉलेजों में रहेगा अवकाश, इस वजह से घोषित हुई छुट्टी
4 दिन बंद रहेंगे सभी सरकारी दफ्तर, स्कूलों-कॉलेजों में रहेगा अवकाश, Govt Declared Public Holiday For Next 4 Days Due To Sohrai Festival
- झारखंड में सरकारी दफ्तरों में लगातार 4 दिनों की छुट्टी रहेगी।
- 12 और 13 जनवरी को सोहराय पर्व पर सरकारी अवकाश घोषित किया गया है।
- कई जिलों में 14 जनवरी को मकर संक्रांति के कारण भी छुट्टी रहेगी।
रांचीः Public Holiday For Next 4 Days अगर आप आने वाले दिनों में किसी काम को लेकर सरकारी दफ्तर जाने वाले हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। दरअसल, आने वाले 4 दिन राज्य सरकार के सभी सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। एक ओर जहां आम नागरिक को काम को पूरा करने के लिए इंतजार करना पड़ेगा। वहीं दूसरी ओर यह अवकाश कर्मचारियों के लिए सौगात लेकर आया है। दफ्तरों में 4 दिन की छुट्टी से वे लोग कहीं घूमने जाने की प्लानिंग कर सकते हैं।
Public Holiday For Next 4 Days दरअसल, रविवार की छुट्टी के बाद 2 दिन सोहराय का अवकाश रहेगा। झारखंड सरकार ने अपने कैलेंडर में लोगों की डिमांड के अनुसार दो दिन की सरकारी छुट्टी घोषित की है। 12 और 13 जनवरी को सोहराय पर दो दिनों की छुट्टी घोषित की गई है, जिसमें पहला दिन सामान्य सोहराय और दूसरा दिन खुंटाव क्षेत्र के लिए विशेष रूप से आरक्षित है। वहीं इसके बाद कई जिलों में 14 जनवरी को मकर संक्राति के अवसर पर कई जिले में अवकाश है। इस तरह सरकारी कर्मचारियों को अब कुल 4 दिनों का अवकाश मिलेगा।
क्या है सोहराय पर्व Public Holiday For Next 4 Days
सोहराय पर्व झारखंड का प्रमुख त्योहार है। यह पर्व फसलों की अच्छी उपज और पशुधन की खुशहाली के लिए आभार प्रकट करने का अनूठा तरीका है। सोहराय में ग्रामीण समुदाय मिलकर गायों और बैलों को सजाते हैं, उन्हें प्राकृतिक रंगों से रंगते हैं और उनके सींगों को चमकदार रंगों से सजाते हैं। साथ ही, गाँव के लोग मिलकर पारंपरिक नृत्य करते हैं और मांदर की थाप पर झूमते हैं। इस अवसर पर विशेष पकवान बनाए जाते हैं और पूरे गाँव में एकता और सौहार्द का माहौल होता है। सोहराय झारखंड की सांस्कृतिक धरोहर को संजोने वाला त्योहार है, जो प्रकृति और पशुओं के प्रति आदर को दर्शाता है।
इन्हें भी पढ़ें :-
- Chhattisgarh IAS transfer Latest Order: छत्तीसगढ़ के इस कलेक्टर को मोदी सरकार का बुलावा.. दिल्ली में संभालेंगे स्वास्थ्य विभाग में डायरेक्टर का जिम्मा, पढ़ें आदेश
- Bhilai Temple Theft : पहले भगवान के सामने झुकाया सिर, फिर मंदिर में ही महिला ने कर दी ऐसी शर्मनाक हरकत, आप भी देखें वायरल वीडियो
- IOA increases Annual Grant : इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन ने छत्तीसगढ़ में खेल और खिलाड़ियों के हित में लिए अहम फैसले, सालाना अनुदान राशि भी कर दी गई डबल

Facebook


