बढ़िया किस्म के धान के लिए 500 रुपये प्रति क्विंटल बोनस की घोषणा, 61 फीसदी बढ़ा खेती का रकबा

govt announces Rs 500 bonus on paddy: राज्य में कांग्रेस सरकार ने अपने चुनावी वादे के तहत बढ़िया किस्म के धान के लिए 500 रुपये प्रति क्विंटल बोनस की घोषणा है, जिसके चलते सन्ना धान के रकबे में वृद्धि हुई।

बढ़िया किस्म के धान के लिए 500 रुपये प्रति क्विंटल बोनस की घोषणा, 61 फीसदी बढ़ा खेती का रकबा

CG Dhan Kharidi 2024-25/Image Source: CGDPR

Modified Date: November 17, 2024 / 03:58 pm IST
Published Date: November 17, 2024 3:05 pm IST

हैदराबाद: govt announces Rs 500 bonus on paddy तेलंगाना में चालू खरीफ सत्र में बढ़िया किस्म के धान (सन्ना धान) की खेती का रकबा सालाना आधार पर 61 प्रतिशत बढ़कर 40 लाख एकड़ हो गया है। सरकारी सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी। पिछले साल इसी अवधि में यह आंकड़ा 25 लाख एकड़ था।

मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में किसानों की सराहना की और कहा कि धान की रिकॉर्ड बुआई हुई।

govt announces Rs 500 bonus on paddy सूत्रों ने बताया कि राज्य में कांग्रेस सरकार ने अपने चुनावी वादे के तहत बढ़िया किस्म के धान के लिए 500 रुपये प्रति क्विंटल बोनस की घोषणा है, जिसके चलते सन्ना धान के रकबे में वृद्धि हुई।

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘राज्य सरकार ने इस खरीफ सत्र से बढ़िया किस्म के धान पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर 500 रुपये बोनस के तौर पर देने घोषणा की है। इसके कारण ही पिछली बार की तुलना में सन्ना धान की खेती का रकबा 61 प्रतिशत बढ़ गया है।’’

दूसरी ओर, कम बढ़िया किस्म के धान की खेती के रकबे में काफी गिरावट आई है जो सत्र के दौरान 41 लाख एकड़ से घटकर 26 लाख एकड़ रह गया है।

कुल धान उत्पादन पिछले साल के 1.46 करोड़ टन की तुलना में 1.5 करोड़ टन रहा।

read more:  Chhatarpur Cylinder Blast: तेज धमाके के साथ फटा सिलेंडर, हादसे में 12 लोग झुलसे, मची अफरा-तफरी 

read more:  Sunita Williams Latest News: सुनीता विलियम्स की वापसी असंभव? अंतरिक्ष यात्री पर मंडराने लगा खतरा, इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में आई दरारें


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com