टेलीकॉम कंपनियों को TRAI का निर्देश, कहा- ग्राहकों को देनी होगी शर्तों की विस्तृत जानकारी

टेलीकॉम कंपनियों को TRAI का निर्देश, कहा- ग्राहकों को देनी होगी शर्तों की विस्तृत जानकारी

  •  
  • Publish Date - September 18, 2020 / 05:03 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

नयी दिल्ली: भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने दूरसंचार कंपनियों के लिए टैरिफ प्लान के विज्ञापन और प्रकाशन से जुड़े नए दिशानिर्देश शुक्रवार को जारी किए। इसका मकसद उपभोक्ताओं के लिए मोबाइल प्लानों को लेकर पारदर्शिता लाना और उन्हें सोच-समझकर निर्णय लेने में मदद करना है।

Read More: कांग्रेस ने APMC एक्ट खत्म करने का किया था वादा, मोदी सरकार ‘किसान बिल’ के जरिए वही कर रही: संजय झा

ट्राई ने अपने दिशानिर्देशों में कहा, ‘‘यह देखा गया है कि दूरसंचार कंपनियों की मौजूदा प्रक्रियाएं उतनी पारदर्शी नहीं है, जितना उन्हें होना चाहिए। कुछ कंपनियां प्राय: अतिरिक्त नियम और शर्तों का प्रकाशन नहीं करती हैं। साथ ही कई बार विभिन्न प्लान के लिए एक ही वेब पेज पर सारे नियम शर्तें लिख देती हैं। ऐसे में यह जानकारी समझने में या तो ग्राहक सक्षम नहीं होते या जानकारियां कहीं खो जाती हैं।’’

Read More: अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीज से मिल सकेंगे परिजन, इस राज्य की सरकार ने जारी किया आदेश

इस पूरी प्रक्रिया की नियामकीय अनिवार्यताओं में आमूलचूल परिवर्तन करते हुए ट्राई ने कहा कि कंपनियों को 15 दिन के भीतर अपने सेवा क्षेत्र में पोस्टपेड और प्रीपेड के हर टैरिफ प्लान की पूरी जानकारी, किसी ऑफर की संपूर्ण जानकारी ग्राहकों, ग्राहक देखभाल केंद्रों, बिक्री केंद्रों, खुदरा केंद्रों, वेबसाइटों और ऐप पर देनी होगी।

Read More: मेडिकल बुलेटिन: छत्तीसगढ़ में आज 3842 नए मरीजों की पुष्टि, 17 संक्रमितों की मौत, 2614 डिस्चार्ज

इसके तहत कंपनियों को प्लान के तहत कितने मिनट की कॉल, कितने एसएमएस, डेटा और उनके शुल्क, सीमा के बाद लगने वाले शुल्क और सीमा के बाद डेटा की स्पीड एवं शुल्क की पूरी जानकारी उपलब्ध करानी होगी। इसके अलावा कंपनियों को पोस्टपेड ग्राहकों को उनके कनेक्शन शुल्क, जमा, अतिरिक्त किराये इत्यादि की जानकारी भी देनी होगी। विशेष टैरिफ वाउचर्स, कॉम्बो प्लान या एड-ऑन प्लान की जानकारी भी पारदर्शी तरीके से देनी होगी।

Read More: गूगल प्ले स्टोर पर वापस आया Paytm, कुछ घंटे पहले ही हुआ था रिमूव, अब ऐप में हुआ आंशिक बदलाव… देखिए