BSNL New Recharge Plan: महंगे रिचार्ज के झंझट से मुक्ति, इस कंपनी ने लॉन्च किया नया प्लान, महज इतने रुपए में हरदिन मिलेगा 2GB हाई स्पीड डेटा के साथ ये फायदे
महंगे रिचार्ज के झंझट से मुक्ति, इस कंपनी ने लॉन्च किया नया प्लान, Telecom company BSNL launched New Recharge Plan for its Customers
BSNL New Recharge Plan. Image Source-IBC24 Archive
- ₹249 में 45 दिन की वैधता के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, 2GB/दिन डेटा और 100 SMS प्रतिदिन।
- BiTV OTT ऐप का एक्सेस, जिसमें 400+ लाइव टीवी चैनल और अन्य ओटीटी सेवाएं मुफ्त में।
- अमरनाथ यात्रियों के लिए ₹196 में 15 दिन की वैधता वाला स्पेशल सिम कार्ड।
नई दिल्लीः BSNL New Recharge Plan: आज के जमाने में महंगाई की मार से कोई अछूता नहीं है। खाने-पीने की चीजों के साथ-साथ अन्य जरुरत की चीजों के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। पेट्रोल-डीजल की कीमतों के साथ-साथ रिचार्ज की कीमतें भी बढ़ रही है। लिहाजा मध्यमवर्गीय परिवार महंगाई की चौतरफा मार से जूझ रहा है। अगर आप भी मोबाइल रिचार्ज की महंगी कीमतों से परेशान हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। आज हम आपको एक ऐसे रिचार्ज के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके लिए एक विकल्प हो सकता है।
BSNL New Recharge Plan: दरअसल, सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने 45 दिन की वैलिडिटी वाला सस्ता रिचार्ज प्लान पेश किया है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी के इस प्लान में यूजर्स को 250 रुपये से भी कम कीमत में अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा जैसे बेनिफिट्स मिलेंगे। BSNL राजस्थान ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर लिखा कि इस प्लान की कीमत 249 रुपये है और इसमें 45 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। BSNL के इस रिचार्ज प्लान में पूरे भारत में अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री नेशनल रोमिंग का लाभ मिलेगा। BSNL के इस प्लान में यूजर्स को डेली 2GB हाई स्पीड डेटा और 100 फ्री SMS का भी लाभ मिलेगा। कंपनी अपने हर प्रीपेड प्लान के साथ यूजर्स को BiTV OTT ऐप का एक्सेस देती है। इसमें यूजर्स 400 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल और कई OTT ऐप्स को फ्री में एक्सेस कर सकते हैं। बीएसएनएल फिलहाल अपने यूजर्स को फ्री में सिम कार्ड अपग्रेड करने का ऑफर दे रहा है। 2G/3G सिम कार्ड का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स फ्री में 4G/5G सिम कार्ड में अपग्रेड करा सकते हैं।
बीएसएनएल में आपकी विभिन्न आवश्यकताओं को आपके बजट में पूरा करने के लिए अलग-अलग किफायती मोबाइल टेरीफ़ प्लान हैं ।
आप रु 249/- एंट्री प्लान के माध्यम से #बीएसएनएल4G सेवाओं से जुड़ कर हाई स्पीड इंटरनेट का लाभ उठा सकते है ।
आप नई सिम , बीएसएनएल में पोर्ट-इन (MNP) या अपनी पुरानी… pic.twitter.com/dexjNMyJh0— BSNL_RAJASTHAN (@BSNL_RJ) July 18, 2025
अमरनाथ यात्रियों के लिए भी ये ऐलान
अमरनाथ यात्रा के लिए BSNL ने स्पेशल Yatra SIM कार्ड लॉन्च किया है। अमरनाथ जाने वाले तीर्थयात्री बीएसएनएल के इस स्पेशल सिम कार्ड से अपने परिजनों के साथ कम खर्च में कनेक्टेड रहेंगे। इस स्पेशल यात्रा सिम कार्ड की कीमत 200 रुपये से भी कम है और यूजर्स को 15 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। BSNL ने अपने आधिकारिक X हैंडल से बताया कि इस सिम कार्ड की वैलिडिटी 15 दिनों की है। इसके लिए यूजर को 196 रुपये खर्च करने पड़ेंगे।

Facebook



