Balodabazar Crime News Image Credit: IBC24 File
नई दिल्लीः Devar Bhabhi News देश की राजधानी दिल्ली से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने देवर के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी और किसी को शक न हो इस लिए वो लगातार परिवार को गुमराह करती रही।
Devar Bhabhi News मिली जानकारी के अनुसार, मामला उत्तम नगर इलाके का है। दरअसल, महिला को चचेर देवर के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी दौरान पति करण देव को माता रूप रानी मग्गो अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया और पुलिस को मामले की जानकारी भी दी। शुरुआत में इसे करंट से मौत होने के हादसे के तौर पर पेश किया गया। जिसके बाद पुलिस ने इसकी जांच की।
लेकिन मामले का खुलासा तब भी जब मृतक के भाई कुणाल देव ने मोबाइल में हुई चैट दिखाई। दरअसल, इंस्टाग्राम पर महिला और चचेर देवर के बीच बात होती थी। इसी बीच दोनों ने हत्या की साजिश रची। इस चैट में खुलासा हुआ कि पत्नी सुष्मिता ने 12 जुलाई की रात करण के खाने में 15 नींद की गोलियां मिला दी थीं। जब इन गोलियों का तुरंत असर नहीं हुआ, तो वह बेचैन हो गई।
चैट में उस रात की घटना और हत्या की साजिश के पूरे सबूत मिले। परिवार ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने सुष्मिता और राहुल को हिरासत में लिया। परिवार के मुताबिक, सुष्मिता और राहुल का दो साल से अफेयर चल रहा था। दोनों ने मिलकर करण की हत्या इसलिए की ताकि वे साथ रह सकें और करण की संपत्ति पर कब्जा कर सकें। उत्तम नगर थाना पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है और मामले की तफ्तीश जारी है।