Reduction on import duty Tesla : Tesla calls for import duty reduction

मंत्री गडकरी ने दिया ऑफर तो ‘टेस्ला’ ने रखी मांग, इलेक्ट्रिक वाहनों पर आयात शुल्क घटाया जाए

टेस्ला ने इलेक्ट्रिक वाहनों पर आयात शुल्क घटाने की मांग की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:25 PM IST, Published Date : July 23, 2021/11:40 pm IST

Reduction on import duty Tesla 

नयी दिल्ली, 23 जुलाई (भाषा) अमेरिका की इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला ( Reduction on import duty Tesla )  ने भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों पर आयात शुल्क घटाने की मांग की है। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने शुक्रवार को यह कहा।

Read More News: रामायण के शूर्पणखा कांड की तर्ज पर पत्नी के प्रेमी…

फिलहाल पूर्ण रूप से विनिर्मित इकाई (सीबीसू) के रूप में आयातित कार पर सीमा शुल्क 60 प्रतिशत से 100 प्रतिशत के बीच है। यह इंजन के आकार और लागत, बीमा तथा माल ढुलाई मूल्य 40,000 डॉलर से कम या अधिक पर निर्भर है। अधिकारी ने कहा, ‘‘वास्तव में यह राजस्व का मामला है। लेकिन शुल्क में कमी की उनकी मांग सार्वजनिक मंच पर है।’’
Read More News: पत्नी की मां बनने की इच्छा पूरी करने के 30 घंटे बाद पति की मौत, जानिए पूरा मामला

हाल ही में, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा था कि टेस्ला के पास भारत में अपनी विनिर्माण इकाई स्थापित करने का एक सुनहरा अवसर है, क्योंकि देश में ई-वाहनों पर जोर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा था कि टेस्ला पहले से ही भारतीय वाहन निर्माताओं से वाहनों के विभिन्न कल-पुर्जों की खरीद कर रही है और यहां आधार स्थापित करना आर्थिक रूप से उनके लिये व्यवहारिक होगा।

Read More News: मौत की बारिश! चट्टान खिसकने से 44 लोगों की मौत, 25 से अधिक लोग अभी भी दबे हैं मलबे में