CBI raid in cgst office jabalpur
नयी दिल्ली : दिल्ली में कथित शराब लाइसेंस घोटाले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की तरफ से जारी रहने के बीच कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय ने समानांतर जांच भी शुरू की है जिसमें कारोबारी विजय नायर का नाम मुख्य रूप से सामने आ रहा है। इस मामले में विजय नायर के अलावा उन कंपनियों के भी नाम सामने आ रहे हैं जिनसे वे सीधे तौर पर जुड़े रहे हैं। इन कंपनियों के नाम ऑनली मच लॉउडर, बबलफिश मदर्सवियर हैं। शुरुआती जांच में कुछ ऐसी कंपनियों के नाम भी सामने आए हैं जिनसे नायर सीधे तौर पर नहीं जुड़े रहे हैं। इनमें वियर्डास कॉमेडी, मोटरमाउथ राइटर्स और रेबेलियन मैनेजमेंट शामिल हैं। अधिकारियों ने कंपनी रजिस्ट्रार के दस्तावेज का हवाला देते हुए यह जानकारी दी।
Read more : एक्टिंग छोड़ क्रिकेटर बनी एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा, पति दे रहे भरपूर ट्रेनिंग…
केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई दिल्ली आबकारी नीति के क्रियान्वयन में कथित भ्रष्टाचार के मामले में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और नायर समेत कई लोगों के खिलाफ जांच कर रही है। सीबीआई ने इन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। शीर्ष सरकारी अधिकारियों ने बताया कि कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय की इन लोगों से जुड़ी कॉरपोरेट कंपनियों पर नजर है। इस बीच नायर ने शनिवार को एक बयान जारी करके उन आरोपों को खारिज किया जिनमें कहा गया था कि वह देश छोड़कर भाग चुके हैं। उन्होंने कहा कि वह किसी निजी काम के लिए विदेश गए हैं।
Read more : राज्यपाल मंगू भाई पटेल की तबीयत खराब, डॉक्टरों ने दी ये सलाह…
नायर ने बयान जारी कर कहा, ‘‘मैं अपने निजी काम की वजह से बीते कुछ हफ्तों से विदेश में हूं। मैंने कुछ गलत नहीं किया इसलिए भागने का कोई सवाल ही नहीं है।’’ पश्चिम दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के सांसद परवेश वर्मा ने संवाददाता सम्मेलन में दावा किया था कि सिसोदिया के नायर समेत दो सहयोगी सीबीआई जांच शुरू होने के बाद देश छोड़कर भाग गए। सीबीआई की प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि आरोपी शराब लाइसेंसी और नायर समेत अन्य कारोबारी नीति निर्माण और क्रियान्वयन में अनियमितताओं में शामिल रहे। एजेंसी ने आरोप लगाया कि अरूण रामचंद्र पिल्लई नामक व्यक्ति ने आरोपी लोक सेवकों के लिए शराब कंपनी के मालिक से नायर के जरिए रिश्वत ली। एजेंसी ने उक्त व्यक्ति की पहचान ऑनली मच लाउडर के पूर्व मुख्य कार्यपालक अधिकारी के तौर पर की है।