दिवाला कानून में कुछ बदलाव की तैयारी कर रही है सरकार

दिवाला कानून में कुछ बदलाव की तैयारी कर रही है सरकार

  •  
  • Publish Date - January 18, 2023 / 07:42 PM IST,
    Updated On - January 18, 2023 / 07:42 PM IST

नयी दिल्ली, 18 जनवरी (भाषा) केंद्र सरकार दिवाला कानून में कई बदलाव लाने की तैयारी कर रही है। इसके तहत सरकार का उद्देश्य प्रक्रिया को तेज करना और इसके पहले से निर्धारित ढांचे का दायरा बढ़ाना है।

वर्ष 2016 में अस्तित्व में आई दिवाला एवं ऋणशोधन अक्षमता संहिता (आईबीसी) दबाव वाली परिसंपत्तियों का बाजार आधारित और तय समय में समाधान करना है। इस संहिता में पहले की कई संशोधन हो चुके हैं।

मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘‘आईबीसी के कामकाज को मजबूत करने के लिए कॉरपोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया (सीआईआरपी) आवेदन दाखिल करने को लेकर संहिता में बदलाव पर विचार किया जा रहा है। इसके अलावा संहिता में दिवाला समाधान प्रक्रिया को सुसंगत करने, समापन की प्रक्रिया को नए सिरे से बनाने और सेवाप्रदाताओं की भूमिका में बदलाव पर विचार किया जा रहा है।

अन्य बदलावों के साथ कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय ने अत्याधुनिकि इलेक्ट्रॉनिक मंच बनाने का सुझाव दिया है, जिसमें मानवीय दखल सीमित हो।

भाषा अनुराग अजय

अजय