इन तीन चाइनीज मोबाइल निर्माता कंपनियों को भारत सरकार ने भेजा नोटिस, वित्त मंत्री ने कही ये बात….

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को राज्यसभा में कहा कि सरकार चीन की तीन मोबाईल कंपनियों द्वारा कथित कर चोरी मामलों की जांच कर रही है और उन्हें इस संबंध में नोटिस जारी किए गए हैं।

  •  
  • Publish Date - August 3, 2022 / 07:01 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

Niramala Sitaran Notice to chines mobile manufacturer: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को राज्यसभा में कहा कि सरकार चीन की तीन मोबाईल कंपनियों द्वारा कथित कर चोरी मामलों की जांच कर रही है और उन्हें इस संबंध में नोटिस जारी किए गए हैं। सीतारमण ने प्रश्नकाल के दौरान पूरक सवालों का जवाब देते हुए कहा कि तीन चीनी कंपनियां औप्पो, वीवो इंडिया, और शाओमी, को नोटिस जारी किए गए हैं।

Read More:’पंचायत चुनाव में आपने सरकार के एजेंट की तरह कार्य किया’… हाईकोर्ट ने इस जिले के कलेक्टर को लगाई फटकार 

उन्होंने कहा कि राजस्व आसूचना विभाग (डीआरआई) ने मोबाइल फोन कंपनी ओप्पो को कुल 4,389 करोड़ रुपये के सीमा शुल्क के लिए नोटिस जारी किया है। उन्होंने कहा कि एक अनुमान के अनुसार कर अपवंचना लगभग 2,981 करोड़ रुपए की है। वित्त मंत्री ने कहा, ‘सीमा शुल्क के भुगतान के लिए आयातित उत्पादों के कम मूल्यांकन से हमें लगता है कि 1,408 करोड़ रुपए की कर चोरी है।’ उन्होंने कहा, ‘वे स्वेच्छा से, 450 करोड़ रुपए जमा करने आगे आए हैं, जो 4,389 करोड़ रुपए की मांग की तुलना में काफी कम है।

Read More:भरी बरसात में शमा सिंकदर ने लगाई आग, दुपट्टा लहराते शेयर किया ऐसा वीडियो, देखकर फैंस हुए मदहोश

उन्होंने अन्य कंपनियों का जिक्र करते हुए कहा कि शाओमी एक अन्य मोबाइल फोन कंपनी है जो ‘असेंबल’ किए गए एमआइ मोबाइल फोन से संबंधित है। मंत्री ने कहा, उन्हें तीन कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं और उनपर करीब 653 करोड़ रुपए की सीमा शुल्क देनदारी है। उन्हें जारी तीन कारण बताओ नोटिस पर केवल 46 लाख रुपये जमा किए गए हैं।

Read More:Weather Update : छत्तीसगढ़ में फिर बदला मौसम का मिजाज, होगी भारी बारिश, मिलेगी गर्मी से राहत

सीतारमण ने कहा कि तीसरी कंपनी वीवो इंडिया है, जिसके लिए 2,217 करोड़ रुपए का ‘डिमांड नोटिस’ जारी किया गया है और उन्होंने 60 करोड़ रुपए स्वैच्छिक रूप से जमा किए हैं। उन्होंने कहा कि इनके अलावा, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की नजर उन 18 कंपनियों पर भी है जो एक ही समूह वीवो द्वारा स्थापित की गई थीं। उन्होंने कहा कि कुल 1.25 लाख करोड़ रुपए की बिक्री में से, मूल कंपनी वीवो ने इन 18 कंपनियों के माध्यम से बड़ी मात्रा में धन हस्तांतरित किया।

Read More:लापरवाह अस्पतालों की अब खैर नहीं, औचक निरीक्षण करने पहुंचेंगे अधिकारी, आगजनी की घटना के बाद जागा स्वास्थ्य अमला