Sovereign Gold Bond Scheme 2022-23 – Series III

Sovereign Gold Bond Scheme : इस दिन से सस्ता सोना बेचेगी सरकार, इश्यू प्राइस सुनकर खुशी से झूम उठेंगे निवेशक

Sovereign Gold Bond Scheme 2022-23 – Series III: सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2022-23 की तीसरी सीरीज सब्सक्रिप्शन के लिए 19 दिसंबर से 23 दिसंबर तक खुलेगी। 5 दिन तक आवेदन के लिए खुले रहने वाले इस इश्यू का प्राइस 5,409 रुपये प्रति ग्राम सोना तय किया गया है। भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को यह सूचना दी।

Edited By :   Modified Date:  December 17, 2022 / 06:57 PM IST, Published Date : December 17, 2022/6:44 pm IST

नई दिल्ली। Sovereign Gold Bond Scheme 2022-23 – Series III: बहुत से लोग सोना में निवेश करना पसंद करते हैं, अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं, तो आपके लिए एक सुनहरा मौका है। दरअसल, सरकार जनता को सस्ती दरों पर सोना खरीदने का मौका दे रही है। सरकार 19 दिसंबर से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की तीसरी सीरीज खोलने जा रही है।

पर्यटक स्थल पर भूस्खलन से मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 23, इतने लोगों के लापता होने की आशंका

RBI ने दी जानकारी

Sovereign Gold Bond Scheme 2022-23 – Series III: सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2022-23 की तीसरी सीरीज सब्सक्रिप्शन के लिए 19 दिसंबर से 23 दिसंबर तक खुलेगी। 5 दिन तक आवेदन के लिए खुले रहने वाले इस इश्यू का प्राइस 5,409 रुपये प्रति ग्राम सोना तय किया गया है। भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को यह सूचना दी। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड आरबीआई सरकार की ओर से जारी किया जाता है, इसलिए इसकी सरकारी गारंटी होती है। बयान के अनुसार, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2022-23 की तीसरी सीरीज सब्सक्रिप्शन के लिए 19 दिसंबर से 23 दिसंबर तक खुलेगी,वहीं चौथी सीरीज 6 से 10 मार्च, 2023 तक खुलेगी।

Sovereign Gold Bond Scheme 2022-23 – Series III: यहां जानें सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड से जुड़ी पूरी जानकारी

50 रुपये प्रति ग्राम की छूट

जानकारी के लिए बता दें कि ऑनलाइन आवेदन करने वाले निवेशकों को 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट देने का फैसला किया गया है। इनके लिए उन्हें डिजिटल माध्यम से पेमेंट करना होगा। इसका मतलब हुआ कि ऑनलाइन पेमेंट करने वाले निवेशकों के लिए गोल्ड बॉन्ड का इश्यू प्राइस 5,359 रुपये प्रति ग्राम होगा।

How to check PF balance: खाताधारक ऐसे चेक कर सकते हैं पीएफ बैलेंस, बस फॉलो करने होंगे ये आसान स्टेप्स

यहां खरीदें सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की बिक्री शेड्यूल्ड कमर्शियल बैंक, स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लि., क्लीयरिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लि., डेजिग्नेटेड पोस्ट ऑफिस, एनएसई और बीएसई के माध्यम से की जाएगी।

ग्राहकों को मिलेगा 2.50 फीसदी का ब्याज

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की मैच्योरिटी अवधि 8 साल की होती है। इसके साथ ही आपको इसमें 5वें वर्ष के बाद अगले ब्याज भुगतान तारीखों पर बाहर निकलने का ऑप्शन भी मिलता है। बयान के अनुसार इसमें निवेशकों को अंकित मूल्य पर छमाही आधार पर 2.50 फीसदी सालाना ब्याज मिलेगा।

जिला अस्पताल के शौचालय में इस हालत में मिला नवजात बच्‍ची का शव, जांच में जुटी पुलिस

मल्‍टीपल में जारी होते हैं आवेदन

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में एक वित्त वर्ष में एक व्यक्ति अधिकतम 4 किग्रा गोल्ड के बॉन्ड खरीद सकता है, वहीं न्यूनतम निवेश एक ग्राम का होना जरूरी है, वहीं ट्रस्‍ट या उसके जैसी संस्‍थाएं 20 किग्रा तक के बॉन्‍ड खरीद सकती हैं। बता दें आवेदन कम से कम 1 ग्राम और उसके मल्‍टीपल में जारी होते हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें