Bharat Brand Rice Price
नई दिल्ली : Bharat Brand Rice Price: देश में महंगाई चरम पर है। खाने-पीने की चीजों से लेकर व्यक्ति के दैनिक उपयोगी चीजों की कीमतें आसमान छू रही है। वहीं दूसरी तरफ कुछ महीनों में देश में लोकसभा चुनाव होने वाले है। चुनाव से ठीक पहले चावल की कीमतों में तेज उछाल ने सरकार को परेशान कर रखा है। केंद्री खाद्य उपभोक्ता मामलो के मंत्री पीयूष गोयल चावल उद्योग से जुड़े प्रतिनिधियों के साथ 15 जनवरी 2024 को अहम बैठक करने जा रहे हैं। इस बैठक में सरकार चावल कंपनियों के चावल के दाम घटाने की हिदायत दे सकती है।
बता दें कि, कुछ दिनों पहले ही डिपार्टमेंट ऑफ फूड और पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन के सचिव संजीव चोपड़ा ने चावल की प्रोसेसिंग करने वाली कंपनियों के साथ बैठक की थी। इस बैठक में सरकार ने चावल इंडस्ट्री से जुड़े एसोसिएशंस को तत्काल प्रभाव से चावल के दाम घटाने के आदेश दिए थे। विभाग ने लोगों को सख्त हिदायत देते हुए कहा था कि, चावल मिलों को मुनाफाखोरी से बचे। इसके बावजूद चावल की कीमतों में नरमी नहीं आ रही है। इसके बाद अब 15 जनवरी को मंत्री पीयूष गोयल राइस इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के साथ बैठक करने जा रहे हैं।
सरकार ने आम लोगों को महंगे चावल से राहत दिलाने के लिए भारत ब्रांड के नाम से चावल बेचने की तैयारी भी कर रही है। सरकार 29 रुपए प्रति किलो भारत चावल बेच सकती है। सरकार पहले ही चावल प्रोसेसिंग करने वाली इंडस्ट्री को OMSS के तहत 29 रुपए प्रति किलो में चावल बेच रही है। इसी कीमत पर रिटेल मार्केट में भी भारत चावल ब्रांड के नाम से चावल उतारने की सरकार की तैयारी है।
दरअसल खाद्य महंगाई में तेज उछाल के बाद ही सरकार भारत ब्रांड के नाम से दाल और आटा बेच रही है। लोगों की दाल की बढ़ती कीमतों से छुटकारा दिलाने के लिए सरकार भारत ब्रांड के नाम से रिटेल मार्केट में 60 रुपए किलों में चना दाल बेच रही है। वहीं गेंहू की बढ़ती कीमतों के बाद सरकार ने जनता को सस्ता आता उपलबध करवाने के लिए 27.50 रुपए प्रति किलो में आटा बेच रही है और अब सरकार भारत ब्रांड के नाम से चावल बेचने की तयारी कर रही है। हाल ही गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने किसानों के लिए अरहर दाल बेचने के लिए पोर्टल लॉन्च करने वाले कार्यक्रम में कहा था कि रिटेल मार्केट में जितने भी ब्रांड के नाम से खाद्य वस्तुएं बेची जा रही हैं उसमें भारत ब्रांड सबसे बड़ा ब्रांड बन चुका है।
चालव की बढ़ती हुई कीमतों की बात की जाए तो सरकारी आंकड़ों के मुताबिक रिटेल मार्केट में चावल का औसत मुल्य 7 जनवरी 2024 को 43.73 रुपए पर जा पहुंचा है जो ठीक एक साल पहले 7 जनवरी 2023 को 38.09 रुपए प्रति किलो था। सिका मतलब है एक साल में चावल के औसत मुल्य में 14.80 फीसदी की वृद्धि हुई है।