लीला पैलेस की मूल कंपनी का 3,500 करोड़ रुपये का आईपीओ 26 मई को खुलेगा

लीला पैलेस की मूल कंपनी का 3,500 करोड़ रुपये का आईपीओ 26 मई को खुलेगा

Edited By :  
Modified Date: May 21, 2025 / 04:16 PM IST
,
Published Date: May 21, 2025 4:16 pm IST

नयी दिल्ली, 21 मई (भाषा) ‘द लीला’ ब्रांड के तहत होटल एवं रिजॉर्ट का संचालन करने वाली कंपनी श्लॉस बेंगलूर लिमिटेड ने अगले हफ्ते खुलने वाले 3,500 करोड़ रुपये के अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 413-435 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है।

यह आतिथ्य क्षेत्र में देश का सबसे बड़ा आईपीओ हो सकता है। आईपीओ 26-28 मई के दौरान सार्वजनिक सदस्यता के लिए खुला रहेगा।

कंपनी ने बुधवार को बयान में कहा कि एंकर यानी बड़े निवेशकों के लिए एक-दिवसीय बोली 23 मई को आयोजित की जाएगी।

दस्तावेजों के मसौदे के मुताबिक, कंपनी का आईपीओ 2,500 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयरों के निर्गम और प्रवर्तक फर्म प्रोजेक्ट बैलेट बेंगलूर होल्डिंग्स (डीआईएफसी) की तरफ से 1,000 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है।

ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर कंपनी का मूल्यांकन 14,500 करोड़ रुपये से अधिक है।

कंपनी ने नए शेयरों के निर्गम से मिलने वाली राशि का उपयोग कंपनी और उसकी अनुषंगी इकाइयों द्वारा लिए गए ऋणों का भुगतान करने और सामान्य उद्देश्यों के लिए करने की योजना बनाई है।

मार्च, 2025 तक कंपनी के पास कुल 3,900 करोड़ रुपये से अधिक की उधारी थी।

भाषा प्रेम

प्रेम अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)