शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 689 अंक फिसला

शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 689 अंक फिसला

  •  
  • Publish Date - December 21, 2018 / 10:55 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:05 PM IST

मुंबई। कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट आई। 724 अंक तक टूट चुका सेंसेक्स कारोबार खत्म होने पर 689 अंकों की गिरावट लेकर 35,742 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 197 अंकों की गिरावट के साथ 10,754 पर बंद हुआ।

कारोबार के दौरान निफ्टी ऑटो में 1.97 फीसदी, निफ्टी फाइनेंस सर्विस में 1.39 प्रतिशत, निफ्टी एफएमसीजी में 1.82 प्रतिशत, निफ्टी आईटी में 2.30 फीसदी, निफ्टी मेटल में 0.49 प्रतिशत, निफ्टी फार्मा में 0.90 फीसदी और निफ्टी रियालिटी में 1.99 फीसद की गिरावट रही। कारोबारी सत्र के दौरान टॉप गेनर्स में हिंदपेट्रो, बीपीसीएल, कोल इंडिया, एनटीपीसी और पावरग्रिड के शेयर्स रहे। जबकि टॉप लूजर्स में आईओसी, यूपीएल, आडानीपोर्ट्स, जील और मारूति के शेयर्स रहे।

यह भी पढ़ें : 9 माह की गर्भवती महिला ने लगाई फांसी,मां की मौत के बाद घंटो गर्भनाल से लटकता रहा बच्चा 

ग्लोबल मार्केट की बात करें तो वहां भी शुरुआत सुस्त ही रही। जापान का निक्केई 1.78 फीसद की गिरावट के साथ 20029 पर, चीन का शांघाई 2510, हैंगसेंग 25574 पर और ताइवान का कॉस्पी 0.18 फीसद की गिरावट के साथ 2059 पर कारोबार क रहे थे।