लैंडिंग पेज का इस्तेमाल कानूनी, अधिकृत है: टाइम्स नेटवर्क

लैंडिंग पेज का इस्तेमाल कानूनी, अधिकृत है: टाइम्स नेटवर्क

लैंडिंग पेज का इस्तेमाल कानूनी, अधिकृत है: टाइम्स नेटवर्क
Modified Date: November 29, 2022 / 07:52 pm IST
Published Date: January 28, 2021 12:45 pm IST

नयी दिल्ली, 28 जनवरी (भाषा) प्रमुख समाचार प्रसारक टाइम्स नेटवर्क ने गुरुवार को कहा कि लैंडिंग पेज का उपयोग पूरी तरह ‘‘कानूनी और अधिकृत गतिविधि’’ है और उसके दर्शकों की संख्या में हुई कोई भी वृद्धि ‘‘सही और वास्तविक’’ है।

टाइम्स नेटवर्क, जो टाइम्स नाउ, ईटी नाउ और मिरर नाउ जैसे चैनलों का संचालन करता है, ने कहा कि वह किसी भी तरह से पैनल में छेड़छाड़ या ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (बार्क) के अधिकारियों को घूस देने के मामले में नहीं शामिल है।

टाइम्स नेटवर्क ने एक बयान में कहा, ‘‘टाइम्स नेटवर्क अपने व्यापार के लिए केवल वैध और कानूनी साधनों का इस्तेमाल करता है। वह पैनल के साथ छेड़छाड़ या बार्क अधिकारियों को रिश्वत नहीं देता है, जो धोखेबाजी वाला कृत्य है और टीआरपी जांच से पता चला है कि कुछ बेईमान लोग ऐसा कर रहे हैं और इस मामले में बार्क के पूर्व सीईओ से इस समय पुलिस हिरासत में पूछताछ की जा रही है।’’

 ⁠

बयान में कहा गया कि टाइम्स नेटवर्क अपने उत्पाद, ब्रांड और वितरण को सर्वश्रेष्ठ साधनों की मदद से तैयार करता है, जिसमें लैंडिंग पेज (एलपी) भी शामिल है, जो बाजार में अधिकतम दर्शकों तक पहुंचाने के लिए प्रचलित है।

जब दर्शक अपने टीवी सेट-टॉप बॉक्स को चालू करते हैं तो सबसे पहले दिखने वाले चैनल को लैंडिंग पेज कहते हैं।

इस सप्ताह की शुरुआत में, बेनेट कोलमैन एंड कंपनी लिमिटेड ने कहा था कि वह टीवी रेटिंग के हेरफेर में कथित भूमिका को लेकर बार्क के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है।

भाषा पाण्डेय मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में