पेट्रोल की कीमत में मिल रही ये सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक, सिंगल चार्ज में दौड़ेगी 150km, जानें शानदार फीचर्स

cheap electric bikes : एक घरेलू ईवी स्टार्टअप कंपनी इग्निट्रॉन मोटोकॉर्प ने साइबोर्ग इलेक्ट्रिक मोटरबाइक्स पेश कर दिया है.

पेट्रोल की कीमत में मिल रही ये सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक, सिंगल चार्ज में दौड़ेगी 150km, जानें शानदार फीचर्स
Modified Date: November 29, 2022 / 08:28 pm IST
Published Date: March 7, 2022 12:56 pm IST

नई दिल्ली। देश में बढ़ते पेट्रोल डीजल की कीमतों के बीच इलेक्ट्रिक कार और बाइक की डिमांड बढ़ती जा रही है। इस बीच एक घरेलू ईवी स्टार्टअप कंपनी इग्निट्रॉन मोटोकॉर्प ने साइबोर्ग इलेक्ट्रिक मोटरबाइक्स Yoda, GT 120 और Bob-e को पेश कर दिया है। जिसमें कई शानदार फीचर्स है।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

सबसे पहले आपको Yoda Electric Bike के बारे में बताते हैं। यह पहली ‘मेड इन इंडिया’ इलेक्ट्रिक क्रूजर मोटरबाइक है, जिसमें 3.24 kWH लिथियम-आयन बैटरी का प्रयोग किया गया है, और इस बैटरी के चलते यह बाइक 150 किमी की रेंज के साथ 90 किमी / घंटा की टॉप स्पीड देने में सक्षम है।

 ⁠

Bob-e Bike पर नजर डाले तो यह बाइक बॉब-ई भारत की पहली कॉम्पैक्ट स्पोर्टी एआई सक्षम इलेक्ट्रिक डर्ट मोटरबाइक की तरह दिखती है, जो 2.88 kWH लिथियम-आयन बैटरी के साथ आती है। इस बैटरी पैक की बदौलत यह बाइक 110 किमी की रेंज के साथ 85 किमी / घंटा की टॉप स्पीड देने में सक्षम है। बॉब-ई दो कलर वेरिएंट- ब्लैक और रेड में उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें:  कल से 25 मार्च तक चलेगा विधानसभा का बजट सत्र, किसानों और महंगाई के मुद्दे पर हंगामे के आसार

आपको इन बाइक की कीमत बताते हैं। मार्केट में इसकी कीमत क्रमश: 1,84,999, 1,64,999 और 1,14,999 रुपये तय की गई है। हालांकि यहां ध्यान देने वाली बात यह है, कि इन बाइक्स की कीमत विभिन्न राज्यों में सब्सिडी के तहत इससे भी कम होगी।

यह भी पढ़ें:  शादी करने के लिए तैयार है एक्ट्रेस निया शर्मा, बस लड़के के पास होनी चाहिए क्वालिटी

कंपनी जल्द ही मोटरसाइकिलों के लिए बुकिंग की तारीख की भी घोषणा करेगी और इच्छुक खरीदार कंपनी की वेबसाइट के माध्यम से साइबोर्ग इलेक्ट्रिक मोटरबाइक बुक कर सकेंगे। यानी अभी तक बाइक की बुकिंग शुरू नहीं की गई है।

यह भी पढ़ें:  नहीं बचेगी सरकारी भवनों के निर्माण के लिए जमीन, अगर नहीं रोका गया भू माफियाओं का अतिक्रमण

𝕐𝕠𝕦𝕋𝕦𝕓𝕖 चैनल से जुड़ने के लिए दिए गए 𝕃𝕚𝕟𝕜 को Click करें


लेखक के बारे में