Railway Ticket Rules Change: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर…बदलने वाले हैं रेलवे के ये नियम, महंगी हो सकती है ट्रेन की टिकट

Railway Ticket Rules Change: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर...बदलने वाले हैं रेलवे के ये नियम, महंगी हो सकती है ट्रेन की टिकट

Railway Ticket Rules Change: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर…बदलने वाले हैं रेलवे के ये नियम, महंगी हो सकती है ट्रेन की टिकट

Railway Ticket Rules Change| Image Credit - IBC24 File

Modified Date: June 29, 2025 / 06:09 pm IST
Published Date: June 25, 2025 11:26 am IST
HIGHLIGHTS
  • 1 जुलाई से बदलेंगे तत्काल टिकट बुक कराने के नियम।
  • रेलवे टिकटों में 1 पैसे और एसी कोच में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी कर सकता है।
  • तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार कार्ड वेरिफिकेशन होगा अनिवार्य।

नई दिल्ली। Railway Ticket Rules Change:  हर महीने की पहली तारीख को कई छोटे बड़े बदलाव होते रहते है। इन बदलाव का आम जनता की जेब पर असर पड़ता है। ऐसे में भारतीय रेल मंत्रालय द्वारा 1 जुलाई से बड़ा बदलाव करने जा रहा है जिसका असर रेल यात्रियों पर पड़ने वाला है। इस बदलाव के तहत रेल मंत्रालय एक जुलाई, 2025 से मेल/ एक्सप्रेस ट्रेनों के गैर-वातानुकूलित श्रेणी के किराये में एक पैसा प्रति किलोमीटर और सभी वातानुकूलित (एसी) श्रेणी के किराये में दो पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी करने पर विचार कर रहा है। इसी के साथ ही अब तत्काल टिकट बुक करवाने के लिए आधार कार्ड से OTP वेरिफिकेशन कराना होगा।

Read More: Live Video Of Drowning In Guna: गुना में कुएं में डूबने से पांच लोगों की मौत, घटना का लाइव वीडियो आया सामने, देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान

बताया गया कि, यह नियम 1 जुलाई से शुरू होगी। वहीं ऑफलाइन यानी काउंटर से टिकट बुकिंग के लिए आधार प्रमाणीकरण द्वारा तत्काल टिकट बुकिंग 15 जुलाई से शुरू होगी। एक रेलवे अधिकारी ने कहा, ‘‘यात्री किराये में यह बढ़ोतरी 2020 और 2013 में हुए पिछले किराया संशोधन की तुलना में सबसे कम होगी।’’ हालांकि, उपनगरीय ट्रेनों और मासिक सीजन टिकट के जरिये यात्रा करने वाले दैनिक यात्रियों को राहत देते हुए किराये में कोई बढ़ोतरी नहीं करने का फैसला किया गया है।

 ⁠

यात्री किराए में पिछली बढ़ोतरी 2020 को की गई थी

वहीं अधिकारी ने कहा कि सामान्य द्वितीय श्रेणी में 500 किलोमीटर तक की यात्रा का किराया नहीं बढ़ाया जाएगा। हालांकि, इससे अधिक दूरी के लिए प्रति किलोमीटर किराये में आधा पैसा (0.5 पैसे) की वृद्धि हो सकती है। ट्रेनों के यात्री किराये में पिछली बढ़ोतरी एक जनवरी, 2020 को की गई थी। उस समय साधारण और मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए द्वितीय श्रेणी का किराया क्रमशः एक पैसा और दो पैसा बढ़ाया गया था। वहीं शयनयान श्रेणी और सभी एसी श्रेणियों का किराया क्रमशः दो पैसे और चार पैसे बढ़ा था।

Read More: Anupama 24th June 2025 Written Update: अनुपमा पर टूटेगा दुखों का पहाड़, प्रॉपर्टी अपने नाम करने पारितोष चलेगी गंदी चाल 

2013 में हुई थी बड़ी बढ़ोतरी

इसके पहले वर्ष 2013 में सभी श्रेणियों के ट्रेन किराये में बड़ी बढ़ोतरी हुई थी। साधारण ट्रेनों के लिए द्वितीय श्रेणी का किराया दो पैसा, एक्सप्रेस/मेल ट्रेनों के लिए द्वितीय श्रेणी का किराया चार पैसा, और शयनयान श्रेणी का किराया छह पैसा बढ़ाया गया था। रेल अधिकारी ने कहा, ‘‘वर्ष 2013 में एसी-2 श्रेणी को छोड़कर सभी एसी श्रेणियों के किराये में 10 पैसे जबकि एसी-2 के किराये में छह पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई थी।’’

Read More: Delhi Rithala Factory Fire: पॉलीथीन फैक्ट्री में लगी आग बुझाने का काम जारी, हो चुकी है अब तक तीन लोगों की मौत 

15 जुलाई से ओटीपी वेरिफिकेशन होगा जरूरी

Railway Ticket Rules Change: बता दें कि, अब तत्काल टिकट बुक करवाने के लिए आधार कार्ड से OTP वेरिफिकेशन कराना होगा। वहीं ऑफलाइन यानी काउंटर से टिकट बुकिंग के लिए आधार प्रमाणी करण द्वारा तत्काल टिकट बुकिंग 15 जुलाई से शुरू होगी। रेलवे के इस बदलाव से यात्रियों को जरूरत के समय आसानी से कंफर्म टिकट मिल सकेगी। वहीं जिन यात्रियों के आईआरसीटीसी अकाउंट आधार से लिंक होंगे, उन्हें तत्काल बुकिंग शुरू होने के पहले 10 मिनट में टिकट बुक करने का मौका मिलेगा। वहीं 15 जुलाई से ऑनलाइन व आरक्षण काउंटर से तत्काल बुकिंग के लिए ओटीपी वेरिफिकेशन भी जरूरी होगा। ओटीपी आवेदन फॉर्म में दिए गए यात्री के मोबाइल नंबर भेजा जाएगा।


लेखक के बारे में