चोर तो बहोत देखे लेकिन इसके जैसा ईमानदार नहीं कहीं देखा! लैपटॉप चोर का मेल आया तो मालिक ने कही ये बात

Thieves have seen a lot but have not seen an honest like this anywhere! When the mail of the laptop thief came, the owner said this thing चोर तो बहोत देखे लेकिन इसके जैसा ईमानदार नहीं कहीं देखा

चोर तो बहोत देखे लेकिन इसके जैसा ईमानदार नहीं कहीं देखा! लैपटॉप चोर का मेल आया तो मालिक ने कही ये बात

viral Post

Modified Date: November 29, 2022 / 08:12 pm IST
Published Date: October 31, 2022 8:32 pm IST

Thieves have seen चोर तो बहोत देखे लेकिन इसके जैसा ईमानदार नहीं कहीं देखा! जी हां ये बिलकुल सही लगेगा जब आप ये न्यूज पूरी पढ़ कर समझेंगे। दरशल ट्वीचर पर एक ट्वीट खासा वायरल हो रहा हैं। जिसमें में एक चोर ने लैपटॉप चोरी कर के लैपटॉप के मालिक को मेल लिखा। जिसमें वो लैपटॉप को चोरी करने की वजह से साथ जरुरी डाटा वापस करने की भी बात कर रहा हैं। उसके मेल देखने के बाद लैपटॉप से मालिक का रिएक्शन आया हैं। जिसमें वो चोर का ट्वीट शेयर कर खास बाते बता रहे हैं।

Read More: लकड़ी और चमड़े से बने वाद्ययंत्रों के साथ होगी घबुकुडु नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति, उड़ीसा की घुडका जनजाति के कलाकार पहुंचे राजधानी 

चोर ने लिखी ये बात 

 ⁠

Thieves have seen चोर ने लैपटॉप मालिक को ई-मेल भेजकर अपनी गलती के लिए उससे माफी मांगी है। इसके साथ ही चोर ने लिखा है- ‘भाई कैसे ? मैंने कल तुम्हारा लैटपॉट चुरा लिया था। मुझे पैसों की सख्त जरूरत थी। मैं अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए काफी संघर्ष कर रहा था। चोर ने विनम्रता दिखाते हुए आगे लिखा है, ‘मैंने देखा कि आप किसी रिसर्च प्रपोजल पर काम कर रहे थे। मैंने ई-मेल के साथ उस फाइल को भी अटैच किया हुआ है। अगर आपको कोई अन्य फाइल चाहिए, तो सोमवार को 12 बजे से पहले मुझे अलर्ट कर दें। क्योंकि, मैं लैपटॉप बेचने वाला हूं। मुझे ग्राहक भी मिल गया है. एक बार फिर माफी मांगता हूं।

Read More: लकड़ी और चमड़े से बने वाद्ययंत्रों के साथ होगी घबुकुडु नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति, उड़ीसा की घुडका जनजाति के कलाकार पहुंचे राजधानी 


लेखक के बारे में