मुंबई, सात मार्च (भाषा) शहरी गैस वितरण कंपनी थिंक गैस ने स्मार्ट गैस मीटर की आपूर्ति के लिए पोलारिस स्मार्ट मीटरिंग के साथ 500 करोड़ रुपये का समझौता किया है।
थिंक गैस ने शुक्रवार को बयान में कहा कि समझौते के तहत, पोलारिस 10 लाख अत्याधुनिक स्मार्ट गैस मीटर की आपूर्ति के साथ व्यापक ‘हेड-एंड सिस्टम’ और ‘मीटर डेटा प्रबंधन प्रणाली समर्थन’ प्रदान करेगी।
बयान में कहा गया कि अनुबंध ‘500 करोड़ रुपये से अधिक’ का है।
थिंक गैस के प्रबंध निदेशक (एमडी) एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अभिलेश गुप्ता ने कहा, “भारत जैसे-जैसे अधिक ऊर्जा दक्षता की ओर बढ़ रहा है, पोलारिस स्मार्ट मीटरिंग के साथ यह साझेदारी हमें अपने ग्राहकों को अधिक स्मार्ट, हरित और अधिक विश्वसनीय ऊर्जा समाधान प्रदान करने में मदद करेगी।”
पोलारिस स्मार्ट मीटरिंग के संस्थापक और सीईओ यशराज खेतान ने कहा कि कंपनी ने थिंक गैस के साथ सक्रिय परामर्श से स्मार्ट गैस मीटर विकसित किया है।
थिंक गैस के पास 10 राज्यों – आंध्र प्रदेश, बिहार, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, केरल, मध्यप्रदेश, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु के 50 जिलों में बुनियादी ढांचे के विकास और प्राकृतिक गैस उपलब्ध कराने के लिए 19 शहरी गैस वितरण (सीजीडी) लाइसेंस हैं।
भाषा अनुराग रमण
रमण