कोरोना मरीजों के लिए इस कंपनी ने बाजार में उतारी सबसे सस्ती दवा, जानिए कितनी है कीमत

कोरोना मरीजों के लिए इस कंपनी ने बाजार में उतारी सबसे सस्ती दवा, जानिए कितनी है कीमत

  •  
  • Publish Date - August 14, 2020 / 10:24 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

नई दिल्ली। दवा कंपनी जायडस कैडिला ने कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए उपयोगी दवा रेमडेसिवियर को रेमडेक ब्रैंड नाम से भारतीय बाजारों में उतारा है। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि रेमडेक की 100 मिलीग्राम की शीशी की कीमत 2,800 रुपये है, जो भारत में उपलब्ध रेमडेसिवियर का सबसे सस्ता ब्रैंड है।

ये भी पढ़ें: मुकेश अंबानी खरीद सकते हैं Tiktok का भारतीय कारोबार, CEO ने रिलायंस के टॉप अध…

जायडस कैडिला ने बताया कि यह दवा उसके डिस्ट्रिब्यूशन नेटवर्क के जरिए पूरे देश में उपलब्ध होगी। यह दवा सरकारी और निजी अस्पतालों में मिलेगी। कैडिला हेल्थकेयर के प्रबंध निदेशक डॉ. शरविल पटेल ने कहा, ‘रेमडैक सबसे सस्ती दवा है, क्योंकि हम चाहते हैं कि कोविड-19 के इलाज में अधिक से अधिक मरीजों तक यह दवा पहुंच सके।’

ये भी पढ़ें: सोने की कीमतों में 7 साल की सबसे बड़ी गिरावट, चांदी भी हुआ सस्ता, ज…

इस दवा के लिए ऐक्टिव फार्मसूटिकल इन्ग्रीडीअन्ट (एपीआई) का मैन्यफैक्चरिंग ग्रुप की गुजरात स्थित यूनिट में किया गया है। जायडस कैडिला कोविड-19 की वैक्सीन बनाने की कोशिश भी कर रही है और जायकोव-डी नाम की यह वैक्सीन क्लिनिकल परीक्षण के दूसरे चरण में है। दूसरे चरण में सेफ्टी के साथ-साथ इम्युनिटी की जांच की जाती है। इस चरण में पता चलता है कि क्या वैक्सीन एंटीबॉडी और इम्युनिटी तैयार कर पा रही है या नहीं।

ये भी पढ़ें: सोना 5 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम सस्ता, चांदी के दाम में भी भारी गिर…

जायडस कैडिला भारत की दूसरी फार्मा कंपनी है जिसे DCGA से वैक्सीन तैयार करने की अनुमति मिली है। पहली कंपनी Bharat Biotech है जो COVAXIN पर इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च और नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वायरोलॉजी के साथ काम कर रही है।