Redmi 11 Prime 5G : रेडमी के इस शानदार स्मार्टफोन की यहां लगेगी सेल, मिलेंगे कमाल के ऑफर्स
Redmi 11 Prime 5G : नई दिल्ली – Xiaomi के स्मार्टफोन्स बजट सेगमेंट में बेस्ट स्पेक्स और फीचर्स देने के लिए जाने जाते हैं। इनमें आपको फीचर्स पर समझौता नहीं करना पड़ता है। Xiaomi ने हाल ही में भारत में अपनी 11 Prime 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया है और आज से इस स्मार्टफोन की सेल भी शुरू होने वाली है। अगर आप 15,000 रुपये से कम कीमत पर अपने लिए एक बेहतरीन स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक अच्छा स्मार्टफोन साबित हो सकता है। फर्स्ट सेल के दौरान इस स्मार्टफोन में कई तरह के ऑफर्स भी दिए जाने वाले हैं। इस स्टोरी में हम आपको इन्हीं डील्स और डिस्काउंट के बारे में बताने वाले हैं। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
Redmi 11 Prime 5G : Redmi 11 Prime 5G स्मार्टफोन में कंपनी ने 6.58 इंच की Full HD+ डिस्प्ले दी है। यह डिस्प्ले 90Hz फास्ट रिफ्रेश को भी सपोर्ट करता है। डिस्प्ले की प्रोटेक्शन के लिए कंपनी ने गोरिल्ला ग्लास 3 का इस्तेमाल किया है। प्रॉसेसर की बात करें तो इसमें कंपनी ने MediaTek Dimensity 700 चिपसेट का इस्तेमाल किया है। बजट सेगमेंट के हिसाब से यह एक अच्छा चिपसेट है। स्टोरेज के लिहाज से भी यह एक अच्छा स्मार्टफोन है।
Redmi 11 Prime 5G : कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 2 वैरिएंट्स में पेश किया है। इसे 4GB रैम 64GB इंटरनल स्टोरेज और 6GB रैम 128GB इंटरनल स्टोरेज शामिल है। अगर आप इस स्मार्टफोन के 4GB रैम 64GB इंटरनल स्टोरेज को लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 13,999 रुपये और इसके 6GB रैम 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये रखी गयी है। फर्स्ट सेल के दौरान इन स्मार्टफोन्स पर कई तरह के ऑफर्स भी दिए जाने वाले हैं।
Redmi 11 Prime 5G : ऑफर्स की बात करें तो Amazon से इस स्मार्टफोन को खरीदने के लिए अगर आप ICICI बैंक के क्रेडिट आय डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो 1,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाने वाला है। इस डिस्काउंट बाद दोनों ही वैरिएंट्स की कीमत 1,000 रुपये कम हो जाएगी। इसके अलावा जियो यूजर्स के लिए इस स्मार्टफोन की खरीद पर अलग से 12GB फ्री डेटा उपलब्ध कराया जाएगा।

Facebook



