Free VIP Mobile Number: Now you can also get free VIP mobile number

Free VIP Mobile Number: अब आपको भी फ्री मिल सकता है VIP मोबाइल नंबर, करना होगा ये आसान काम

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:01 PM IST, Published Date : September 9, 2022/12:08 pm IST

Free VIP Mobile Number : नई दिल्ली – आज देश के लगभग सभी लोग इंटरनेट को उपयोग कर रहा है। वहीं सभी लगभग सभी लोगों के पास स्मार्टफोन की सुविधा पहुंच रही है। लेकिन युवाओं को स्मार्ट फोन के साथ स्मार्ट नंबर की लालसा भी रहती है। इंटरनेट और स्मार्टफोन के आने से हमें बेहतर सुविधाएं तो मिली है। लेकिन इस सुविधाओं को और बेहतर और फैंसी बनाने के लिए आज हम बात कर रहे है VIP मोबाइल नंबर की। हर कोई चाहता है कि उसके पास VIP मोबाइल नंबर हो। लेकिन कैसे, क्या आप आदमी भी VIP मोबाइल नंबर रख सकते है।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

read more : Gas Prices 2022 : मोदी सरकार उठाएगी बड़ा कदम, महंगी गैस कीमतों से जल्द मिलेगी राहत 

Free VIP Mobile Number : दरअसल, वीआईपी नंबर के लिए आपको सामान्य कनेक्शन के मुकाबले ज्यादा पैसे खर्च करने होते हैं। इसके लिए आपको कई बार नीलामी में भी शामिल होना पड़ता है तो वही खासकर BSNL के VIP नंबर्स के साथ ऐसा ही होता है। हालांकि अगर आपको इसे पाने का आसान तरीका चाहिए तो आप Vi ऑफर का फायदा उठा सकते है।

read more : CISF Sarkari Naukri 2022 : 12 वीं पास के लिए CISF में इन पदों पर निकली भर्ती, यहां देखें आवेदन करने की प्रक्रिया 

अगर आपको भी चाहिए VIP मोबाइल नंबर तो इन स्टेपों को करें फोलो-

स्टेप 1: वोडाफोन आइडिया (Vi) ऐसे नंबर ऑफर कर रहा है। इसके लिए आप प्रीपेड या पोस्डपेड दोनों के लिए
स्टेप 2: VIP या फैंसी नंबर खरीद सकते हैं। इसे पाने के लिए आपको कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
स्टेप 3: इस सेक्शन में आपको Fancy Number कैटेगरी पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 4: अब आपको तय करना होगा कि प्रीपेड कनेक्शन चाहते हैं या फिर पोस्टपेड चाहिए।
स्टेप 5: यहां आपको अपना एरिया PIN Code और मोबाइल नंबर एंटर करना होगा।
स्टेप 6: यहां अब आपको वो नंबर सर्च करना होगा, जिसे आप खरीदना चाहते हैं या फिर आप Vi की Free List से किसी नंबर को चुन सकते हैं।
स्टेप 7: आपको फ्री और प्रीमियम नंबर्स में से किसी एक चुनना होगा।
स्टेप 8: यहां आपको प्रीमियम नंबर के लिए आपको 500 रुपये की पेमेंट करनी होगी।
स्टेप 9: अब आपको नंबर सलेक्ट करने के बाद आपको अपना ऐड्रेस एंटर करना होगा।
स्टेप 10: अब पेमेंट करने के बाद कंपनी SIM आपने घर पर डिलीवर करा देगी।